सरसों का तेल लेने गए लक्ष्मण को ट्रैक्टर ट्राली ने मारा टक्कर, घटनास्थल पर दलित ने तोड़ा दम
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ थाना क्षेत्र के शमशेरपुर गांव के औराही बस्ती का दलित लक्ष्मण उम्र 45 वर्ष मंगलवार की सायं काल 7 बजे दुकानदार राम जी के यहां से सरसों का तेल लेकर घर लौट रहा था। बोझ गांव के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर -ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दिया।
अचानक हुए हादसे में बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर- ट्राली लेकर मौके से भाग खड़ा हुआ। एक घंटे बीतने के बाद घर के लोगों की चिंता बढ़ गई और पता लगाने हेतु दुकानदार के यहां पहुंचे तो रास्ते में खून से लथपथ गिरा पड़ा मिला।
जानकारी होने पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनीष सिंह ने पुलिस को सूचित किया। थाना की पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर बुधवार को सुबह पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है। इंस्पेक्टर राम उजागीर ने बताया कि परिजनों ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*