जमीनी विवाद में लक्ष्मीकांत पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के जनकपुर माइनर पर आपसी रंजिश को लेकर लाठी-डंडों से प्रहार करने से लक्ष्मीकांत पुत्र रामप्रसाद (उम्र 25 वर्ष) को मारकर घायल कर दिया गया। जिसकी वजह से उसे तत्काल इमरजेंसी 108 नंबर की सहायता से नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देख उसे तत्काल संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया के लिए रेफर कर दिया ।
मिली जानकारी के आधार पर बताया जा रहा है कि रामप्रसाद उनके भाइयों में जमीन का विवाद चल रहा था, उसी दौरान हरिनारायण पुत्र राजमनी, केदार, छोटू, बाब्बू पुत्रगण इत्यादि लोगों ने मिलकर आपस में लड़ाई झगड़ा किए और फिर गिरोह बनाकर जनकपुर माइनर पर खड़ा होकर लाठी डंडा लेकर इंतजार कर रहे थे कि रामप्रसाद या उसका बेटा आएगा तो उसे मारेंगे।
कुछ ही समय बाद राबर्ट्सगंज से लक्ष्मीकांत राजगीर का कार्य करके शाम को घर वापस आ रहा था और किसी दुकान पर खड़ा होकर कुछ खा रहा था कि अचानक पीछे से जाकर उक्त वादियों ने लाठी-डंडों से प्रहार करना शुरू कर दिया। इस दौरान उसका सर फट गया और वही गिर पड़ा।
इसके बाद मौके पर उपस्थित लोगों ने तत्काल इमरजेंसी 108 की सहायता से नौगढ़ सीएससी अस्पताल में लाए। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख उसे ससंयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया के लिए रेफर कर दिए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*