ग्राम्या संस्थान ने किशोरियों में लीडरशिप के गुण बढ़ाने के लिए दिया प्रशिक्षण
लालतापुर में किशोरियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण
लड़कियों को सिखाए गए कई तरह के टिप्स
ग्राम्या संस्था करती है इस तरह के कार्य
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में ग्राम्या संस्थान की ओर से किशोरियों में नेतृत्व क्षमता और अच्छे नेता बनने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सोमवार को विकास खंड नौगढ़ के लालतापुर गांव में स्थित परियोजना कार्यालय पर शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ वाराणसी की मुहिम संस्था की निदेशक स्वाति सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के द्वारा किशोरियों को अच्छे नेता बनने के लिए प्रेरित करने के साथ ही रचनात्मक सोच और कठिन परिस्थिति में भी आत्मविश्वास बनाए रखने की नसीहत दी। साथ ही साथ आने वाले समय में सामने देख रहे चुनौतियों के बारे में भी जानकारी दी।
ग्राम्या संस्थान की कोऑर्डिनेटर नीतू सिंह ने बताया कि बीस गांव की 40 किशोरी लीडरों को लीडरशिप के गुण विकसित करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने शिविर में अत्यंत पिछड़े एवं आदिवासी समुदायों में गठित किशोरी समूहों की किशोरी लीडरों को जेंडर आधारित भेदभाव एवं हिंसा पर ध्यान केंद्रित किया। जेंडर आधारित भेदभाव, हिंसा के कारण लड़कियों, महिलाओं के समुचित विकास एवं उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों पर समझ बढ़ाने तथा उनके नेतृत्व क्षमता का विकास करने पर उपयोगी जानकारी साझा की।
शिविर में खेल और गतिविधि के माध्यम से किशोरियों के अनुकूल सहज चर्चा, खेलकूद, ग्रुप चर्चा तथा ऑडियो, विजुअल माध्यमों का प्रयोग किया गया जिससे उन्हें सीखने में सहजता हो। इस मौके पर अंजू कुमारी, प्रीतम, रेशमा मधु व अन्य किशोरी समूह की लीडर उपस्थित थी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*