जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में डेंगू का दस्तक, चपेट में आया लेखपाल

 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में  मच्छर जनित बीमारियों के बढ़ते प्रकोप के बीच अब नौगढ़ क्षेत्र में डेंगू बीमारी ने दस्तक दे दी है। इलाके के बैरगाढ़ गांव का लेखपाल इसकी चपेट में आ गया है। इलाज के लिए उसे वाराणसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घर वालों के अनुसार उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। 

आपको बता दें कि सामने घाट वाराणसी के रहने वाले निवासी संदीप (30) चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बैरगाढ़ गांव में लेखपाल के पद पर तैनात है। ड्यूटी के दौरान एक हफ्ते वह तेज बुखार की चपेट में आ गया, इलाज के बाद भी आराम नहीं मिलने पर एसडीएम नौगढ़ डॉ अतुल गुप्ता  डॉक्टर की सलाह पर उसने सीएचसी नौगढ़ में  जांच कराई। जहां संदीप की रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई। इसे लेकर अन्य लेखपाल परिजन सकते में आ गए।


 नौगढ़ में डेंगू का मरीज मिलने से क्षेत्र के लोगों में डेंगू और मलेरिया का खौफ बढ़ने लगा है। हालांकि पंचायती राज विभाग गांव गांव हर मोहल्ले में सेनीटाइज और छिड़काव कराने का दावा कर रहा है मगर बस्तियों में जमा गंदगी और नालों में जमा पानी लोगों की चिंता बढ़ा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में  सर दर्द जुखाम और बुखार से पीड़ित मरीजों का मेडिकल अफसरों की सलाह पर डेंगू और मलेरिया किट से जांच पड़ताल किया जा रहा है।
 

क्या बोले अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल 

सीएचसी पर बुखार पीड़ित मरीजों की संख्या ज्यादा है। जिसमें संदिग्धों को चिन्हित कर उनकी डेंगू और मलेरिया की जांच कराई जा रही है। जांच के दौरान बुखार पीड़ित डेंगू का एक मरीज मिला है। डेंगू के मरीज मिलने की सूचना सीएमओ को दी जा चुकी है। पर्याप्त मात्रा में डेंगू और मलेरिया के किट उपलब्ध है

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*