जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लेखपाल संघ की प्रदेश व्यापी हड़ताल 14वें दिन भी जारी , सरकार नहीं सुन रही हमारी फरियाद

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली लेखपाल संघ ने अपनी मांगों को लेकर 14वें दिन भी धरना स्थल पर इस घने कोहरे व शीतलहर भरी ठंड मौसम में नारों के जोश के साथ अपनी मांग को मनवाने के लिए धरना स्थल पर डटे रहे । काम चाहिए ,तो दाम देना पड़ेगा, नहीं हड़ताल जारी है। बताते चलें कि लेखपाल संघ
 
लेखपाल संघ की प्रदेश व्यापी हड़ताल 14वें दिन भी जारी , सरकार नहीं सुन रही  हमारी फरियाद

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली लेखपाल संघ ने अपनी मांगों को लेकर 14वें  दिन भी धरना स्थल पर इस घने कोहरे व शीतलहर भरी ठंड  मौसम में नारों के जोश के साथ अपनी मांग को मनवाने के लिए धरना स्थल पर डटे रहे ।

काम चाहिए ,तो दाम देना पड़ेगा, नहीं हड़ताल जारी है। बताते चलें कि लेखपाल संघ की प्रदेश व्यापी हड़ताल को जिला मुख्यालय पर आज 14 वे दिन भी उसी प्रकार चल रही है जैसे कि पहले चलती आ रही थी क्योंकि इस शीतलहर भरी ठंड में आज भी लेखपाल संघ अपने सभी साथियों के साथ जिला मुख्यालय पर नारों की गर्माहट के साथ जमे रहे और कहे कि अगर सरकार को लेखपाल का कार्य चाहिए तो लेखपाल को दाम  देना ही पड़ेगा । इसके लिए चाहे हमें किसी प्रकार की कीमत चुका कर अपनी मान मनवानी  पड़े । इसके लिये हम तैयार है ।

संबंध में लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से डीएम और एडीएम द्वारा हम पदाधिकारियों से बात कर हड़ताल समाप्त करने की बात की गई लेकिन हमारे लेखपाल संघ द्वारा यह निर्देश जारी है कि यह हड़ताल प्रदेश सरकार के मांग मानने के बाद ही समाप्त की जाएगी । जैसे ही इस बातों को लेखपाल संघ ने के अध्यक्ष ने पूर्ण किया वैसे ही अन्य लेखपाल साथियों ने जमकर नारेबाजी की और कहा की चकिया मांगे 2800 चंदौली मांगे 2800 मुगलसराय मांगे 2800 नौगढ़ मांगे 2800 सकलडीहा मांगे 2800 के नारे लगाते रहे ।
इस दौरान जिले के सभी लेखपाल और पदाधिकारी धरना स्थल पर अपनी मांग पूरी होने तक डटे रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*