जारी है चन्दौली में लेखपालों का धरना, 27 को विधानसभा घेरने की तैयारी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली : सदर लेखपाल संघ ने अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर तीन दिन भी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं । जिनकी मांग पूरी नहीं की गई तो 27 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे ।
बताते चलें कि लेखपाल संघ की तरफ से अनिश्चितकालीन हड़ताल घोषणा की गई है जिसके क्रम में आज तीसरे दिन सदर ब्लॉक व् जिले हर तहसीलों में धरना प्रदर्शन जारी है जिसको लेकर तीसरे दिन भी लेखपाल अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।और लेखपाल भी अपनी 12 सूत्री मांग को लेकर अड़े हुए हैं यदि इनकी 12 सूत्री मांगों को पूर्ण नहीं किया गया तो 27दिसंबर को जनपद के सभी लेखपाल विधानसभा का घेराव करेंगे ।
इस संबंध में लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष ने बताया कि सरकार द्वारा बार-बार हमारी मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया जाता है लेकिन अब तक पूर्ण नहीं किया गया इसलिए इस बार इस 12 सूत्री मांगों को जब तक नहीं किया जाएगा तब तक लेखपाल अपने कार्यों से विमुक्त रहेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*