जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, दिनभर चक्रमण करते रहे को एसडीएम और सीओ

अधिकारी भी लगातार भ्रमण करते रहे। यहां पुलिस के जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट भ्रमण करते रहे। वहीं बॉर्डर क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और कड़ा इंतजाम थे।
 


राबर्ट्सगंज लोकसभा में आता है नौगढ़ का इलाका

भयमुक्त व सकुशल मतदान संपन्न कराने पर खुशी

अर्धसैनिक बल के साथ पीएसी

पुलिस और होमगार्ड जवान रहे मुस्तैद

चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील इलाके में लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार  को सुबह सात बजे से मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ। भयमुक्त व सकुशल मतदान संपन्न कराने के लिए बूथों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम था। अर्धसैनिक बल के साथ पीएसी, पुलिस और होमगार्ड जवान मुस्तैद रहे। वहीं, पुलिस सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट क्षेत्र का भ्रमण करके सुरक्षा का जायजा लेते रहे। वायरलेस सेट के जरिए भी सूचनाओं का आदान प्रदान करते हुए दिखे।

lok sabha election
नौगढ़ के दूरस्थ क्षेत्र में लोकसभा  चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बल, पुलिस, पीएसी, होमगार्ड बूथों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था थी। मुख्य- मुख्य स्थानों पर अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात थे। जबकि बाहर पुलिस और पीएसी के जवान मोर्चा संभाले हुए नजर आए। वहीं, संवेदनशील  बूथों पर सुरक्षाकर्मी तो मौजूद ही थे। अधिकारी भी लगातार भ्रमण करते रहे। यहां पुलिस के जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट भ्रमण करते रहे। वहीं बॉर्डर क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और कड़ा इंतजाम थे।

सुरक्षा के मद्देनजर एसडीएम आलोक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा भ्रमण करते रहे और मोबाइल व वायरलेस के जरिए संपर्क करके मतदान की गतिविधियों की जानकारी लेते रहे।

कई जगहों पर जहां मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करता है। पुलिस ने उसे शैडो एरिया घोषित करके काम कराया गया ताकि  संचार बना रहे। इसके लिए वायरलेस सेट से जगहों को लैस किया था। उसी के जरिए मतदान के बारे में अधिकारी बूथ पर लगे कर्मियों से जानकारी ले रहे थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*