जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नक्सल इलाके में थाने से भाग गया लूट का अपराधी, पुलिस कर रही तलाश

 


चंदौली जिले के चकरघट्टा थाने में से लूट का अभियुक्त फरार हो गया। इस घटना के कारण पुलिस विभाग में खलबली मच गई है ।  थाने की पुलिस अभियुक्त की तलाश में जुट गई है ।


बताते चलें कि चकरघट्टा थाने में उस समय खलबली मच गई जब लूट के अभियुक्त को पुलिस गिरफ्तार कर थाने में लाई थी और रात्रि  फायदा उठाकर अभियुक्त पुलिस के गिरफ्त से फरार हो गया। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस वालों को हुई तो पुलिस विभाग में खलबली मच गई और थाने की पुलिस अभियुक्त की तलाश में जुट गई।


 इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि लूट का अभियुक्त पुलिस थाने से फरार हो गया है।  जिसकी तलाश की जा रही है और इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*