लूट के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, सीसीटीवी के क्लू से बदमाशों की तलाश में लगी है पुलिस की 4 टीमें
एएसपी अनिल कुमार यादव ने किया घटनास्थल का दौरा
मामले के जल्द खुलासे का दावा
घटना को लेकर तरह-तरह के दावे
सीसीटीवी के आधार पुलिस का है ये दावा
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में सोनभद्र के फर्नीचर व्यवसायी से दिनदहाड़े सोने की चेन और हजारों रुपये की लूट के मामले में पुलिस 24 घंटे बाद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। लुटेरों की तलाश में दूसरे दिन बुधवार को भी पुलिस जगह-जगह दबिश देती रही। लुटे व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज की है।
हालांकि मामले में पुलिस का दावा है कि कस्बा नौगढ़ में जिस जन सेवा केंद्र से क्यूआर कोड के माध्यम से रुपए ट्रांसफर हुए हैं। केन्द्र के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में मुंह बांधे दो बदमाश मोटरसाइकिल से भागते दिखाई दे रहे हैं। इस आधार पर जल्द ही लुटेरे सलाखों के बीच में होंगे।
आपको बता दें कि मंगलवार को चकिया से नौगढ़ के रास्ते सोनभद्र जा रहे फर्नीचर व्यवसायी सुनील मौर्य को लौवारी कला के पास झाड़ी से निकलकर सड़क पर आए नकाबपोश तीन बदमाशों ने तमंचे की नोक पर बाइक सवार व्यापारी को अगवा कर सोने की चेन और रूपया लूट लिया था। रुपए मिलने के बाद बदमाशों के चंगुल से छूटा लुटा, पीटा व्यापारी एसपी को मोबाइल पर घटना की जानकारी देने के बाद जब तक नौगढ़ थाने पहुंचा तब तक बदमाशों को करीब एक घंटे का मौका मिल गया। इसका फायदा उठाते हुए बदमाश आराम से फरार हो गए।
इसके बाद नौगढ़ पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम देर रात तक बदमाशों की तलाश करती रही पर कोई फायदा नहीं हुआ। पुलिस ने भुक्तभोगी बभनौली (सोनभद्र) निवासी सुनील मौर्य की तहरीर पर चार अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की। बदमाशों की तलाश में खुद दबिश देने के साथ ही मुखबिरों को भी लगाया गया है।
नौगढ़ के थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह का दावा है कि पुलिस तकरीबन बदमाशों की गर्दन तक पहुंच चुकी है। उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। यह भी बताया कि जन सेवा केंद्र के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई है। इसमें दो बदमाश काले रंग की स्प्लेंडर बाइक से चकिया रोड की ओर जाते हुए दिखाई दिए हैं। बाइक पर प्लेट है, लेकिन नंबर नहीं है। साथ ही ऐसे कई सुबूत हाथ लगे हैं, जिससे बदमाश अब ज्यादा दूर नहीं भाग सकते हैं।
घटना के बारे में एएसपी ऑपरेशन अनिल कुमार यादव ने बताया कि बदमाशों की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही खुलासा हो जाएगा। कई तरह के क्लू के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*