वन विभाग को महासंघ का अल्टीमेटम, नौगढ़ में 30 नवंबर से आंदोलन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में वन विभाग के द्वारा वाचरों का उत्पीड़न किए जाने पर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन के बाद भी वन विभाग के अधिकारियों के अड़ियल रुख पर राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश संरक्षक त्रिवेणी खरवार ने कहा है कि 26 नवंबर तक समाधान नहीं हुआ तो 30 नवंबर को आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा।
उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के द्वारा चकिया में आयोजित बैठक में वन विभाग के विरूद्ध आंदोलन करने हेतु रूपरेखा तैयार की गई। जिलाध्यक्ष शिव कुमार सिंह ने कहा कि वाचरों को विभाग से निकालने के बाद मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है और बकाए वेतन का भुगतान भी नहीं किया गया।
बैठक में पहुंचे मुख्य अतिथि महासंघ के प्रदेश संरक्षक त्रिवेणी खरवार ने कहा कि आंदोलन को सफल बनाने हेतु चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ, राज्य कर्मचारी महासंघ दोनों घटको ने निर्णय लिया है कि 26 नवंबर तक तंद्रा नहीं टूटी और अधिकारियों ने समाधान नहीं किया तो 30 नवंबर से नौगढ़ में आंदोलन किया जाएगा और दोनों घटकों के पदाधिकारी भाग लेंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से जिला मंत्री महेंद्र राव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शमीम खान, मुरली मौर्य, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव, कमलेश, द्वारिका समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*