मझगांई को हॉट स्पॉट करने पहुंचे जिले के अधिकारी, ऐसी होगी इलाके में चौकसी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके के मझगांई ग्राम पंचायत के सरहसताल में मनोज पुत्र राम मूरत कोल के घर चंदौली जिले की टीम इलाके को हॉटस्पॉट करने के लिए पहुंची।
बताया जा रहा है कि मनोज 17 तारीख की रात्रि में अपने घर महाराष्ट्र से आया था, जिसकी जांच कराने के लिए सीएससी नौगढ़ 18 तारीख को उसके परिवार के लोग लेकर गए तो उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई ।
जिसकी वजह से सीडीओ, डीपीआरओ, वीडियो सुदामा यादव, तहसीलदार आनंद कुमार कनौजिया, नक्सल क्षेत्र अधिकारी भवनेश चिकारा, इंस्पेक्टर राम उजागीर इत्यादि लोग मौके पर पहुंचकर गांव की जायजा लिए और कड़े से कड़े निर्देश दिए कि इस गांव को पूरी तरह से सील कर दिया जाए जिससे कोई और इससे प्रभावित न हो सके।
इसके लिए ग्राम पंचायत में प्रतिदिन सैनिटाइजिंग की जाएगी, जिसका निर्देश डीपीआरओ के द्वारा गया ग्राम प्रधान अजय पांडे को दिया गया और गांव में विशेष सावधानी बरतने के कहा गया।
आपको बता दें कि सरहस ताल में मनोज 17 तारीख को रात्रि में आया था। वह अपने साथ में दो लड़कों को और लेकर आया था, जो मझगांवा के रहने वाले थे। वह इसे तरहसताल छोड़कर अपने घर चले गए। इस लड़के ने उसके बाद यह अपने घर जाकर अपनी माता से भोजन मांग कर खाया था। उसके बाद बाहर ही बिस्तर लगवा कर सो गए थे। सुबह होने के बाद ग्राम प्रधान के द्वारा जांच कराया गया तो आज इसका जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव में आया है।
सीडीओ के द्वारा सरहसताल को पूरी तरह से लॉक करने के लिए बताया गया है और वहीं पूरे गांव का सर्वे किया गया तो पता चला कि इस गांव में कुल पचासी घर हैं, जिसमें पूरी जनसंख्या 399 बताई गई। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तो इस गांव को होम डिलीवरी राशन पहुंचाने के लिए टीम का गठन किया गया।
इसके साथ साथ साफ सफाई के लिए कुछ सफाई कर्मी भी चयनित किए गए तथा स्वास्थ्य विभाग के टीम को सख्त निर्देश दिए कि समय-समय पर सभी ग्राम वासियों का चेकअप और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कराते रहिए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*