जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दो घंटे हाईटेंशन में पोल पर चिपकी रही लाश, तमाशबीन बने लोग

 

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के होरिला  गांव की घटना

पोल पर केबल जोड़ते समय हुआ हादसा

काफ़ी देर तक खम्भे पर लटकी रही लाश 

चंदौली जिले के नौगढ इलाके में बिजली के पोल पर  चढ़कर केबल जोड़ने गए अधेड़ की अचानक बिजली आने से मौत हो गई और उसका शव दो घंटा पोल से चिपका रहा। लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे। यह दर्दनाक मंजर चकरघट्टा थाना क्षेत्र के होरिला गांव में देखने को मिला। अमानवीयता की हद उस समय हो गई, जब उसका शव दो घंटा पोल और तारों से चिपका रहा और नीचे लोग तमाशा देखते रहे। किसी ने फोन करके पुलिस को जानकारी दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतार कर पंचनामा के बाद जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। मृतक की पहचान मगरही निवासी रामजी यादव के रूप में हुई। चकरघट्टा थाना क्षेत्र मगरही निवासी राम जी यादव (55) पुत्र रामसेवक  बुधवार को घर से चार किलोमीटर दूर होरिला गांव में सुबह किसी के कहने पर लाइट ठीक करने हेतु केबल जोड़ने के लिए पोल पर चढ़ा था।

इस दौरान बिजली की आपूर्ति हो गई और वह चीखते- चिल्लाते हुए झुलसने लगा। ‌देखते-देखते काफी भीड़  इकट्ठा हो गई। लोगों ने विद्युत सब स्टेशन पर फोन करके आपूर्ति बंद कराया और थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश सरोज ने शव को पोल से नीचे उतरवाया।‌  पंचनामा कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की पत्नी बृजवासी और उसके के तीनों पुत्र इंद्रजीत  अमरजीत और अजीत का रो रो कर बुरा हाल हो गया था। ‌

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*