सोनभद्र से दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया युवक औरवाटांड़ जलप्रपात के कुंड में डूबा
नौगढ़ के जलप्रपात का मामला
गोताखोर कर रहे तलाश
दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने सोनभद्र से आया था युवक
चंदौली जिले के नौगढ़ जिला के में स्थित जलप्रपात में पिकनिक मनाने आए युवक की डूबने से मौत हो गई। सोनभद्र से दोस्तों के साथ औरवाटांड़ जलप्रपात पर पिकनिक मनाने आया एक युवक शुक्रवार की देर शाम नहाते समय गहरे पानी में डूब गया।
सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के दरमा गांव का रहने वाला महेंद्र (20) पुत्र लालबहादुर खरवार है। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है। देर रात तक युवक का पता नहीं चला। घटना के बाद वहां हाहाकार मच गया। लगातार हुई बारिश के कारण नौगढ़ बांध के ऊपर से पानी गिरने लगा है। प्रकृति की नैसर्गिक छटा को देखने सैलानियों की भारी भीड़ जुट रही है। सुबह से लोगों के आने-जाने का तांता लगा रहा। इसी बीच सोनभद्र जिला के दरमा गांव से चार दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया महेंद्र खरवार (20) बांध के नीचे दोस्तों के साथ नहाते वक्त गहरे पानी में चला गया और वह डूब गया। पानी से बाहर निकल कर दोस्तों ने घटना की जानकारी बांध के आसपास एकत्र लोगों को दी।
थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*