जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

फर्नीचर व्यापारी लूट कांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, बाकी की तलाश जारी

नौगढ़ थाना पुलिस ने क्षेत्र के लौवारी में हुए फर्नीचर व्यापारी लूट कांड के मुख्य आरोपी को रविवार की सुपर लौवारी खुर्द मोड़ से मोबाइल और नगदी रुपया के साथ बरामद कर जेल भेज दिया। 
 

फर्नीचर व्यापारी लूट कांड का खुलासा

फरार अभियुक्तों को पकड़ने में चल रही है छापेमारी

लौवारी खुर्द यात्री टीन शेड के पास से गिरफ्तार

चंदौली जिले की नौगढ़ थाना पुलिस ने क्षेत्र के लौवारी में हुए फर्नीचर व्यापारी लूट कांड के मुख्य आरोपी को रविवार की सुपर लौवारी खुर्द मोड़ से मोबाइल और नगदी रुपया के साथ बरामद कर जेल भेज दिया। 


बता दें कि लौवारी मोड़ के पास 19 मार्च मंगलवार को फर्नीचर व्यवसायी का अपहरण कर पचास हजार की फिरौती लेने वाले अभियुक्तों में मुख्य आरोपी को लौवारी खुर्द यात्री टीन शेड के पास से गिरफ्तार कर लिया। 

मामले में बताया जा रहा है कि सोनभद्र निवासी सुनील मौर्या को फर्नीचर का आर्डर लेने के लिए चकिया जा रहा था। बदमाशों ने नकाब पहनकर युवक व्यवसायी को तमंचे की नोंक पर पकड़ने के बाद जंगल में ले गए। तमंचे से उसके सर पर प्रहार करने से व्यवसायी को काफी चोटे भी लगी थी। बदमाशों ने व्यवसायी के पास नगदी रुपया नहीं होने पर उसने गूगल पे और फोनपे के माध्यम से पैसे देने की बात कही, दो अभियुक्त नौगढ़ के एक ग्राहक सेवा केंद्र के स्कैनर से पेमेंट करा लिया। 

इसके बाद पुलिस नौगढ़ कस्बा बाजार के कई सीसी टीवी कैमरे का फोटो वीडियो लेकर उनकी तलाश में जुट गई । मुखबिर की सूचना पर रविवार को मनोज साहनी पुत्र राजेंद्र साहनी निवासी लौवारी खुर्द को पुलिस ने पकड़ लिया। सीओ आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा ने कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने अपहरण और फिरौती की वारदात को कबूल किया और अपने अन्य साथियों के बारे में भी बताया।‌ 

पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर  अभियुक्त को जेल भेज दिया एवं शेष अभियुक्त की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। अभियुक्त के पास में एक तमंचा एक जिंदा कारतूस, एक मिस कारतूस 315 बोर और 1500 नगद एक मोबाइल बरामद किया गया। सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष सितंबर महीने में बिरहा गायक राम जन्म जांबाज एवं समाजसेवी सत्यनारायण यादव के साथ भी लूटपाट करने में यह अभियुक्त शामिल था। जमानत पर घर पर रहा रहा था और घटना को अंजाम दे दिया थाना नौगढ़ में अभियुक्त के खिलाफ तीन मुकदमा पंजीकृत है एवं गैंगेस्टर की कार्रवाई गई है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह,धर्मेंद्र शर्मा, राम भवन यादव, हेड कांस्टेबल ऋतुराज, कांस्टेबल संदीप यादव, रोहित यादव, श्याम शक्ति यादव शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*