बकाया मजदूरी के लिए मजदूरों ने किया ब्लाक का घेराव, BDO को दिया ज्ञापन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नौगढ़ में मनरेगा की बकाया मजदूरी को लेकर मजदूरों ने ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और वहां मौजूद BDO साहब को ज्ञापन भी सौंपा।
सोमवार को झुमरिया, अमदहा चरनपुर एवं भगेलपुर के मजदूरों ने मंच के लीडर दयानन्द के नेतृत्व में बकाया मजदूरी को लेकर जमकर हंगामा किया और अपनी मजदूरी की मांग को अफसरों के कानों तक पहुंचाया।
इस दौरान हृदय नारायन, श्यामलाल, लालबरत ने बताया कि 03 मई से 08 मई 2020 तक मेन रोड से रबिदास मन्दिर तक कच्ची सड़क का निर्माण कार्य 241 मजदूरों ने किया है और 09 मई से 12 मई 2020 सामुदायिक भवन से शंकर जी मन्दिर तक कच्ची सड़क निर्माण कार्य में 218 मजदूरों ने काम किया एवं 13 मई से 28 मई 2020 तक बच्चालाल के खेत का समथलीकरण और रामबचन के खेत का समथलीकरण 02जून 2020 से 11 जून 2020 तक 173 मजदूरों ने काम किया है।
इन सभी का पैसा अभी तक नहीं दिया गया है। कुछ लोगों का पैसा आया है, लेकिन अभी तक 1,01,304 रूपये अभी बाकी है। अभी तक अधिकांश मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है।
इस संबंध में नगवन्ती, गुडि़या, राधिका, अशोक, बेचू आदि लोगों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कराए गए कार्य का भी भुगतान भी अभी नहीं हो पाया है, जिससे मजदूर भुखमरी के कगार पर हैं। इसके लिए कई बार जिम्मेदार लोगों को अवगत कराया गया, लेकिन मजदूरी नहीं मिली।
लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि यदि शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो हम सब ग्रामीण ब्लॉक मुख्यालय पर अनशन के लिए बाध्य होंगे। इसके जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा।
इस दौरान गुलाब, भागवत, पारस, ओम प्रकाश, तारा, लीलावती, गीता, सोना, सहित सैकड़ों लोगों ने खंड विकास अधिकारीको ज्ञापन देकर अपनी समस्या से अवगत कराया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*