नौगढ़ इलाके में नशे की हालत में कई बाइक सवार भिड़े, हादसे कई हैं घायल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में कई लोग अलग अलग हादसे में घायल बताए जाते हैं।
बताया जाता है कि नो नोनवट गांव निवासी कमलेश पुत्र रामदेव उम्र 26 वर्ष, राजेश पुत्र रामलाल उम्र 25 वर्ष यह दोनों शराब के नशे में कहीं जा रहे थे कि अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई, जिसकी वजह दोनों गिर गए। ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया गया। डॉक्टर नागेंद्र कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार करके बताया कि कमलेश के चेहरे में आंख से सटा हुआ काफी गंभीर चोट लग गई है, जिसकी वजह से इन्हें रेफर किया जा रहा है। वहीं राजेश को बताया कि उनके भी सर में चोट लगी है तो इसे प्राथमिक उपचार करके घर भेज दिया गया।
इसके साथ साथ मझगांई के समीपसोनू कोल पुत्र मुन्ना कोल निवासी अमोखर सोनभद्र नशे में धुत होकर मधुपुर की तरफ से आ रहा था तो खड़ी गाड़ी में जाकर धक्का मार दिया, जिसकी वजह से उसे काफी चोट आयी है। टक्कर के बाद 112 नंबर के उपस्थित सिपाहियों ने घायल को नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर भर्ती कराया और प्राथमिक उपचार करके छोड़ दिया गया।
इसके साथ ही एक और घटना में विवेकानंद पुत्र ओम प्रकाश निवासी मझगांई यह शराब के नशे में बाइक से चल रहा था कि अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई। बताया जाता है कि विवेकानंद शराब के नशे में इतना धुत तथा की अपनी बाइक कंट्रोल नहीं कर पाया। इसलिए गिर गया तो मौके पर ग्रामीण पहुंचकर विवेकानंद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया गया, तो डॉ नागेंद्र के द्वारा प्राथमिक उपचार करके जिला संयुक्त चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*