जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 11 बाराती घायल, सनी देओल की हालत गंभीर

बिहार -चंदौली की सीमा पर गुरवट नदी पार करने के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। पिकअप में बैठे लोग घंटे भर के चीखत- चिल्लाते रहे।
 

दो की हालत बिगड़ी

सोनभद्र के जिला अस्पताल में भर्ती किए गए

बिहार बॉर्डर पर गुरवट नदी पार करते समय हुआ हादसा

शाहपुर, होरिला गांव के रहने वाले हैं बाराती

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में चंदौली बिहार बॉर्डर पर  शाहपुर गांव के समीप गुरवट नदी पार करते समय पिकअप वाहन में बैठकर लौट रहे बारातियों का वाहन शुक्रवार को सुबह  अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे करीब 11 बाराती घायल हो गए। इनमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि ‌विकास खंड नौगढ़ के शाहपुर गांव से  पिकअप वाहन से शुक्रवार को  गांव के लोग एक बारात में शामिल होने बिहार के बघेला गांव गए, जहां से वह अपने गांव शुक्रवार को सुबह शाहपुर वापस लौट रहे थे। बिहार -चंदौली की सीमा पर गुरवट नदी पार करने के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। पिकअप में बैठे लोग घंटे भर के चीखत- चिल्लाते रहे। आवाज सुनकर काफी देर बाद वहां पहुंचे राहगीरों ने इसकी सूचना गांव में दी, हादसे की खबर लगते ही निजी और 108 एंबुलेंस वाहन से सभी घायलों को सोनभद्र के निजी अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर थी, जिन्हें जिला अस्पताल सोनभद्र रेफर किया गया है। दुर्घटना में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी के राहुल, पंकज, रोशन, वकील, अमरजीत, लाल मुन्ना, मुन्ना, ज्योति, माया, दिलीप होरिला गांव का सनी देवल घायल हो गए।  उपचार के दौरान अमरजीत और सनी देओल की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों की सलाह पर घर वालों ने सोनभद्र के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*