रिंच मांगने को लेकर विवाद व मारपीट, थाने पहुंचा मामला
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ थाने में रिंकू नाम के एक दुकानदार ने कुछ लोगों पर मारने-पीटने के साथ साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
गुरूवार को नौगढ़ थाना क्षेत्र के हरिया बांध गांव के रहने वाले रिंकू पुत्र मोती हर दिन की भांति अपनी मोटरसाइकिल की दुकान पर पहुंचकर दुकान खोल कर बैठे थे कि अचानक ग्राहक रामनिवास पुत्र बसंत, भोला पुत्र राम निहोर, मंगरु पुत्र भोला निवासी ग्राम बोझ के पहुंचकर रिंकू से रिंच मांगने लगे तो रिंकू द्वारा कहा गया कि हमारे पास यह रिंच नहीं है। इसके बाद ये सारे लोग गाली गलौच करते हुए मारने पीटने लगे और कहे कि अगर किसी से इस मामले के बारे में अगर कहोगे तो जान से मार देंगे और तुम्हारी दुकान भी फूंक देंगे।
इस मामले को लेकर रिंकू नौगढ़ थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। मामले पर एस आई अशोक कुमार तिवारी के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि दूसरे पक्ष के लोगों को बुलाकर पूरा मामला जानकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*