जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

परसिया गांव में जमीन विवाद में चले लाठी-डंडे, चार महिलाएं घायल

परसिया गांव निवासी रामप्रताप, रामबरत और धनंजय महिलाओं के साथ खेतों में काम करने गए थे, किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं होने लगी और बात इतनी आगे बढ़ी कि लाठी डंडे चलने लगे।
 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ का मामला

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के परसिया गांव का मामला

तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज

परसिया गांव में जमीन विवाद को लेकर सोमवार की सुबह जमकर गाली -गलौज और मारपीट हुई। जमकर लाठी- डंडे चले। घटना में चार महिलाएं बुरी तरह से घायल हो गई। घायल महिलाओं को एंबुलेंस से नौगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

आपको बता दें कि थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी रामप्रताप, रामबरत और धनंजय महिलाओं के साथ खेतों में काम करने गए थे, किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं होने लगी और बात इतनी आगे बढ़ी कि लाठी डंडे चलने लगे। इसमें गुलमती, सविता, रिंकू और गीता देवी को गंभीर चोटें लगी ओर वहीं पर चीखते -चिल्लाते हुए बेहोश हो गई। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख आरोपी फरार हो गए।

थानाध्यक्ष चकरघटृटा धीरेंद्र प्रताप सिंह ने चंदौली समाचार को बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*