तीन साल पहले हुई थी शादी, मायके में ही फंदे पर झूल गई विवाहिता
कस्बा नौगढ़ में बाघी बस्ती की घटना
मां को चाट-समोसा लाने भेजा था मार्केट
लौटी तो देखकर रह गयी दंग
चंदौली जिले के नौगढ़ कस्बा में बुधवार की शाम विवाहिता ने मायके में फांसी लगाकर जान दे दी। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस के समक्ष किसी प्रकार की कार्रवाई न करने की मांग पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा है।
बताया जा रहा है कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के पंचायत बाघी निवासी अशोक कुमार की बेटी आरती की शादी तीन साल पहले कोरोना में पड़री, नरोखर, थाना पन्नूगंज, सोनभद्र निवासी पिंटू से हुई थी। तीन-चार दिन पहले ही उसका पति उसे मायके में छोड़कर चला गया। बुधवार को सायं काल आरती ने मां को चाट, समोसा लाने के लिए मार्केट भेज दिया। इधर छ बजे आरती कमरे में साड़ी का फंदा डालकर फांसी लगा ली।
कुछ देर बाद बाद चाट, समोसा और सब्जी लेकर आरती की मां सोनिया घर पहुंची तो देखा बेटी फंदे से लटक रही है, यह देखकर चिल्लाते हुए वह गश खाकर गिर पड़ी। जब तक उसे नीचे उतारा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर आसपास के लोगों के अलावा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने विवाहिता के ससुराल वालों को सूचना दी।
थाना पुलिस उपनिरीक्षक अवधेश सिंह ने बताया कि अभी तक विवाहिता ने ऐसा क्यों किया, इस बात का पता नहीं चल सका है। मृतका की मां ने अभी बयान दर्ज नहीं करवाए हैं। सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा का कहना है कि तहरीर और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*