जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मरवटिया गांव में मचा है पानी के लिए परेशान हैं लोग, 3-4 दिन पर एक बार मिलता है टैंकर का पानी

अगर लोगों की बात मानी जाए तो उस नल का पानी भी बदबूदार और रखने पर पीला हो जाता है , लेकिन यह पानी पीने लायक नहीं है। कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इन सरकारी हैंडपंपों को ठीक कराने की सुध नहीं ले रहा है।
 

बीडीओ साहब देख लीजिए यहां का हाल

हर घर स्वच्छ पेयजल योजना कब पहुंचेगी गांव

कई साल से खराब पड़े  6 सरकारी  हैंडपंप

गांव का दौरा करके देखिए गांव का हाल

तीन-चार दिन पर एक बार मिलता है टैंकर का पानी

चंदौली जिले के तहसील में नौगढ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर घर स्वच्छ पेयजल योजना की बात कर रहे हैं तो उनके ही जिम्मेदार अधिकारी सरकारी योजनाओं पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। इस योजना का काम कब पूरा होगा पता नहीं। लेकिन मौजूदा पेयजल का सिस्टम भी ठीक कराने की जरूरत है। इसीलिए लोग बीडीओ साहब से गांव की समस्या पर ध्यान देने के लिए गुहार लगा रहे हैं।

 मामला विकास खंड नौगढ़ के मरवटिया गांव का बताया जा रहा है। यहां के  ग्रामीणों को काफी समय से पीने के पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग पीने के पानी के लिए त्राहि -त्राहि कर रहे हैं। गांव में लगे छः सरकारी हैंड पंप दो साल से खराब पड़े हैं। टैंकर का पानी दो-चार दिन के अंतराल में एक बार मिलता है। लोगों को पीने के पानी के लिए 500 मीटर दूर दूसरे नल पर पानी लेने के लिए जाना पड़ रहा है।

water crisis

अगर लोगों की बात मानी जाए तो उस नल का पानी भी बदबूदार और रखने पर पीला हो जाता है , लेकिन यह पानी पीने लायक नहीं है। कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इन सरकारी हैंडपंपों को ठीक कराने की सुध नहीं ले रहा है। थक हार चुके लोग मजबूरी में लोग गंदा पानी पीने पर विवश हैं।

 मरवटिया गांव में दशरथ चौहान, राजकुमार, धनई वनवासी, कांता यादव, बीरबल  बनवासी तथा मस्तू के घर के पास लगा इंडिया मार्का हैंडपंप सालों से खराब पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि अनेकों बार ग्राम प्रधान ब्रह्मा वनवासी और पंचायत सचिव को खराब हैंडपंप मरम्मत करने के लिए कहा गया लेकिन प्रधान ने हैंडपंप ठीक नहीं कराया।

water crisis

गांव के लोगों का कहना है कि हैंडपंप ठीक करने के लिए खंड विकास अधिकारी और तहसील दिवस में अधिकारियों को भी प्रार्थना पत्र देकर हैंडपंपों को ठीक कराने की गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अभी तक ठीक नहीं कराया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*