कोरोना को रोकने के लिए स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही वितरित की जा रही है मेडिकल किट
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा शासन के निर्देश के क्रम में वृहद स्तर पर अभियान चलाकर कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु टीमें गठित कर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य परीक्षण सहित मेडिकल किट उपलब्ध कराया जा रहा है।
बताते चले कि पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं अन्य माध्यमों का प्रयोग कर कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता के संदेश प्रसारित किये जा रहे हैं। इसके साथ ही सभी से अपील किया जा रहा है कि अनावश्यक बाहर न निकलें एवं यदि निकलें तो अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर ही निकलें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चकरघट्टा थाना के विभिन्न गांवों में स्वास्थ्य परीक्षण दिया गया इसके साथ ही मेडिकल किट का वितरण किया गया ।
निगरानी समितियों के माध्यम से ग्राम पंचायतों में क्वारंटाइन सेंटर की स्थापना की जा रही एवं जो भी व्यक्ति बाहर से आ रहे हैं, यदि होम क्वारंटाइन की व्यवस्था न हो तो उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा।
आप को बता दे कि कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य सभी कार्य सख्ती से बाधित रखे जाएंगे। प्रत्येक शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में फागिंग व सेनिटाइजेशन प्रतिदिन कराया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*