जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकरघट्टा के शाहपुर में मातम: ससुराल जाने से पहले सड़क हादसे ने छीनी युवक की जिंदगी, परिजनों में मचा कोहराम

सोनभद्र-बिहार मुख्य मार्ग पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में नौगढ़ के शाहपुर निवासी मिश्रीलाल की जान चली गई। समर्सिबल पंप खरीदकर लौट रहा युवक हादसे का शिकार हुआ, जिससे उसकी नई गृहस्थी उजड़ गई। मौत की खबर से गांव में सन्नाटा पसरा है।
 

समर्सिबल पंप खरीदकर लौट रहा था मिश्रीलाल

10 महीने पहले ही हुई थी युवक की शादी

बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरी

वैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर

चकरघट्टा के शाहपुर गांव में पसरा सन्नाटा

सोनभद्र/चंदौली: नियति का क्रूर मजाक देखिए, जिस घर में 10 माह पहले शहनाइयां गूंजी थीं, वहां आज चीख-पुकार और मातम पसरा है। चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ अंतर्गत चकरघट्टा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी मिश्रीलाल के लिए मंगलवार का दिन जीवन का अंतिम सफर साबित हुआ। सोनभद्र-बिहार मुख्य मार्ग पर वैनी मार्केट के पास हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां हमेशा के लिए छीन लीं।

समर्सिबल पंप खरीदकर लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, शाहपुर गांव निवासी मिश्रीलाल मंगलवार को घर की जरूरत के लिए सोनभद्र के रामगढ़ मार्केट गया था। वहां से उसने एक नया समर्सिबल पंप खरीदा। पंप को वैनी क्षेत्र में स्थित एक रिश्तेदार के घर सुरक्षित रखकर वह अपनी बाइक से ससुराल (डूमरकोन, बिहार) जाने के लिए निकला था। अभी वह श्रीपालपुर के पास ही पहुंचा था कि सुनसान सड़क पर उसकी बाइक अचानक सामने आई एक महिला और बच्ची से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई नुमा स्थान पर जा गिरी।

मदद के इंतजार में तड़पते रहे घायल
हादसे के समय सड़क पर आवाजाही बहुत कम थी। टक्कर के बाद मिश्रीलाल, सरिता नामक महिला और आंचल नाम की बालिका गंभीर रूप से घायल होकर तड़पते रहे। काफी देर बाद जब वहां से कुछ राहगीर गुजरे, तो उन्होंने लहूलुहान घायलों को देखा और तत्काल 112 पुलिस व 108 एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को वैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद मिश्रीलाल और सरिता की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल लोढ़ी (सोनभद्र) रेफर कर दिया।

इलाज के दौरान तोड़ा दम, अस्पताल में पसरा सन्नाटा
जिला अस्पताल लोढ़ी में इलाज के दौरान मिश्रीलाल की सांसें थम गईं। डॉक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। जैसे ही चकरघट्टा पुलिस ने ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार जायसवाल को इस दुखद घटना की जानकारी दी, पूरे शाहपुर गांव में हड़कंप मच गया। जो युवक सुबह मुस्कुराते हुए काम पर निकला था, उसके वापस न लौटने की खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया।

10 महीने पहले शुरू हुई थी नई गृहस्थी
मिश्रीलाल की शादी महज 10 महीने पहले बिहार के डूमरकोन में हुई थी। वह घर का इकलौता चिराग और सहारा था। उसकी कड़ी मेहनत से ही पूरे परिवार की रोजी-रोटी चलती थी। अस्पताल पहुंचे पिता सत्यनारायण, माता प्रभावती और बहन फुलवारी का रो-रोकर बुरा हाल था। सबसे हृदयविदारक स्थिति मिश्रीलाल की पत्नी गीता की थी, जिसका सुहाग शादी के साल भर के भीतर ही उजड़ गया। अस्पताल परिसर में मौजूद हर शख्स की आंखें इस दृश्य को देखकर नम थीं।

सुरक्षा और सावधानी पर उठे सवाल
सोनभद्र-बिहार मुख्य मार्ग पर बढ़ते हादसे चिंता का विषय बने हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुनसान सड़कों पर तेज रफ्तार और अचानक सामने आने वाले राहगीरों की वजह से अक्सर ऐसी अनहोनी होती है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मिश्रीलाल का जाना शाहपुर गांव के लिए एक ऐसी क्षति है जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*