नौगढ़ में मिशन प्रेरणा व कायाकल्प से शिक्षा गुणवत्ता सुधारने हेतु जुटे SMC, हेडमास्टर और गांव के प्रधान
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं ग्राम प्रधानों का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम ब्लाक संसाधन केंद्र नौगढ़ परिसर में संपन्न हुआ। जिसमें मिशन प्रेरणा व कायाकल्प योजना के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया गया।
उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत उर्फ सुड्डू सिंह, बीईओ अवधेश नारायण सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष पुष्पार्पण व दीप प्रज्वलित संयुक्त रूप से किया। अतिथियों का स्वागत और सरस्वती गान पूर्व माध्यमिक विद्यालय रिठीया की छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ किया।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने सुजीत उर्फ सुड्डू सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षा के स्तर में सुधार और आधुनिकीकरण के लिए प्रयासरत है। बीइओ अवधेश नारायण सिंह ने उपस्थित ग्राम प्रधानों, एसएमसी अध्यक्ष व पंचायत सचिवों से विद्यालय के विकास में योगदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं मिशन प्रेरणा, मिशन कायाकल्प, बुनियादी शिक्षा को मजबूती के लिए विभिन्न प्रयासों जैसे शिक्षकों की ट्रेनिंग, सहज पुस्तिकाओं का वितरण, आधारशिला शिक्षण संग्रह व ध्यानाकर्षण पुस्तिकाएं व खेलकूद की सामग्री विद्यालयों में उपयोग होने की बात बताई।
बीइओ अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि शासन द्वारा चलाई गई योजनाओं जैसे डीबीटी के माध्यम से छात्र - छात्राओं के अभिभावकों के खाते में यूनिफार्म के लिए 1100 रुपए भेजना एवं ऑपरेशन कायाकल्प के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया।
संगोष्ठी में अमदहां चरनपुर के प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट जिलाजीत सिंह यादव, पिपराही गांव के प्रधान ईशु मियां, एआरपी जयप्रकाश यादव ने भी मिशन प्रेरणा व कायाकल्प के बारे में विचार रखते हुए विस्तार से प्रकाश डाला। संगोष्ठी में आए इलाके के प्रधानों को बीईओ के द्वारा माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।
संगोष्ठी में प्रमुख रूप से शिक्षामित्र संघ के मंडल उपाध्यक्ष सत नारायण यादव, महिला प्रधान नीलम ओहरी, गुरु प्रसाद यादव, चंद्रशेखर, ईश्वर कुमार, अजय यादव, जगनारायण सिंह, संतराम यादव, कृष्ण कुमार जायसवाल के प्रधानाध्यापकों में एआरपी लवकुश सिंह, जितेंद्र सिंह यादव, अमरनाथ सिंह, अमिकेश यादव समेत प्रबंध समिति के अध्यक्ष मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*