नौगढ़ पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत बिछड़े दंपत्ति को मिलाया तो दिवाली के पहले घर लौटी खुशियां
मिशन शक्ति अभियान के तहत नौगढ़ पुलिस की सराहनीय पहल
बिछड़े दंपत्ति को मिलाने में पुलिस की बड़ी सफलता
पुलिस ने समझा-बुझाकर कराया पति-पत्नी में कराया सुलह
चंदौली जिले के थाना नौगढ़ पुलिस ने "मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0" के तहत समाज में सौहार्द और परिवारिक एकता की मिसाल पेश की है। पुलिस के अथक प्रयास से रविवार को एक बिछड़ा दंपत्ति फिर से एक हो गया, जिससे दोनों परिवारों में खुशियों का माहौल लौट आया।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के अंतर्गत थाना नौगढ़/मिशन शक्ति केंद्र लगातार पारिवारिक विवादों को सुलझाने का प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में 19 अक्टूबर 2025 को एक दंपत्ति के बीच चल रहे विवाद से संबंधित प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई की गई।
थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को नोटिस व मोबाइल के माध्यम से बुलाया और मिशन शक्ति केंद्र पर बैठाकर आपसी संवाद स्थापित कराया। इस दौरान अधिकारियों ने पारिवारिक मूल्यों, आपसी सम्मान और रिश्तों की अहमियत पर विस्तृत चर्चा की। कई घंटे तक चली बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से अपने पुराने मतभेदों को भुलाकर नए सिरे से साथ रहने का निर्णय लिया।
पुलिस की इस पहल से जहां दोनों परिवारों के बीच आपसी मतभेद दूर हुए, वहीं सामाजिक स्तर पर भी यह एक प्रेरणादायक उदाहरण बना। पुलिस ने दोनों को परिजनों की मौजूदगी में राजी-खुशी घर भेजा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






