जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अपने बच्चों के भविष्य को निखारने के लिए करें शिक्षित, वनवासियों के बीच आयोजित हुआ शिक्षा उन्नयन गोष्ठी

नौगढ़ विकास खंड के अति नक्सल प्रभावित गांव हिनौत घाट स्थित चंद्रप्रभा डैम के समीप खुले स्थान पर पूर्वांचल पोस्ट फाउण्डेंशन उत्तर प्रदेश द्वारा दीप उत्सव एवं शिक्षा उन्नयन गोष्ठी आयोजित किया गया।
 

दीप उत्सव एवं शिक्षा उन्नयन गोष्ठी का आयोजन 

वाली मनाने के लिए मिठाई, दीपक, कैंडिल, तेल, लाई का वितरण

चंदौली जिले के नौगढ़ में सबकी मने दिवाली, बढ़े ज्ञान के दीप के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए लगातार छठें वर्ष भी दीपावली के पूर्व संध्या पर नौगढ़ विकास खंड के अति नक्सल प्रभावित गांव हिनौत घाट स्थित चंद्रप्रभा डैम के समीप खुले स्थान पर पूर्वांचल पोस्ट फाउण्डेंशन उत्तर प्रदेश द्वारा दीप उत्सव एवं शिक्षा उन्नयन गोष्ठी आयोजित किया गया।

बता दें कि गोष्ठी का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक शारदा प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान गरीब असहाय वनवासियों को दिवाली मनाने के लिए मिठाई, दीपक, कैंडिल, तेल, लाई का वितरण किया गया। वहीं छात्रों को निशुल्क शिक्षण सामग्री वितरण किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए विधायक शारदा प्रसाद ने कहा कि ऐसे पिछड़े जगह पर आकर दिवाली का पर्व व शिक्षा की गोष्ठी कराना बढ़ा ही पुनीत कार्य है। लगातार छठें वर्ष भी गरीबों के बीच जाकर ऐसे कार्यक्रम में मुझे भाग लेने का मौका मिला। 

उन्होंने कहा कि दिवाली मतलब सबकी खुशी। जो मिलकर बाटकर मनायें। ऐसा करने से सभी को सुकून मिलता है। आज अपने आने वाले बच्चों को भविष्य के लिए शिक्षित जरुर करें। जो भी शिक्षण सामग्री आप के बच्चों को दिए जा रहे हैं उससे बच्चों को पढ़ाए। जनरल नालेज व स्पीकिंग की बुक महत्वपूर्ण है। इसे बच्चों को याद कराएं। अगर बच्चों को शिक्षित बना देंते हैं तो आने वाली तीन पीढ़ियों का भविष्य शिक्षित हो जायेगा। शिक्षित लोग किसी के मोहताज नहीं होते हैं वे आत्म निर्भर बनकर अपने परिवार को मजबूत करेंगे। ऐसे ही ज्ञान की दीप दिवाली की जगमग दीपों की तरह जलता रहे। जो पूरे गांव समाज व देश को रोशन करें। 

MLA Sharda Prasad

विधायक शारदा प्रसाद ने कहा कि सरकार भी आप सभी के लिए अनेक कार्यक्रम चला रही है। वहीं फाउण्डेशन के प्रबंधक प्रशांत कुमार ने कहा कि समाज में हर कोई अपना पर्व पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाए। इसकों देखते हुए फाउण्डेशन बोदलपुर, पीतपुर, दिरेहुं, बाघी गांव व चकिया नगर के बीच जाकर लगातार पांच वर्षो तक दिवाली के पूर्व संध्या पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए। 

छठें वर्ष भी आप सभी के बीच आकर सबसे घर दिवाली मने। छात्रों में ज्ञान का दीप जले। इसके लिए हम सब कार्य कर रहे हैं। अगर बेटियां शिक्षित होती है तो वह एक नहीं बल्कि दो दो कुलों के गौरव को बढ़ाती है। वे जब मां बनती है तो एक अच्छे अभिभावक के तरह अपने पति के साथ मिलकर बच्चों के भविष्य को संवारते हुए उन्हें समाज में एक नई पहचान दिलाती है। 


गोष्ठी के उपरांत फाउण्डेशन की ओर से 100 गरीब वनवासियों को दिवाली मनाने के लिए मिठाई, दीपक, तेल, रुई बत्ती, कैंडिल, लाई का वितरण किया गया। वहीं ज्ञान की दीप जले 60 वनवासी बच्चों को निशुल्क शिक्षण सामग्री का वितरण किया।

 इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अश्वनी दूबे, मुश्ताक अहमद खां, भाजपा नेता देवेन्द्र साहनी, तनवीर,  लकी जायसवाल, मनोज कुमार, लव कुमार, अमरदीप, विवेक जायसवाल, विजय चौरसिया उर्फ भोनू सहित अन्य लेाग उपस्थित रहें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*