नौगढ़ में मां-बेटी पर टूटा मनबढ़ों का कहर, लाठी-डंडों से पीटकर किया लहूलुहान

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के देवदत्तपुर गांव की घटना
पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल
मारपीट करने के बाद आरोपी फरार
चंदौली जनपद के तहसील नौगढ़ अंतर्गत चकरघट्टा थाना क्षेत्र के देवदत्तपुर गांव में सोमवार को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई, जब गांव की एक मां-बेटी को दिनदहाड़े लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।

घटना उस समय घटी जब उर्मिला देवी अपनी पुत्री प्रीति के साथ घर के बाहर बैठी थीं। तभी गांव के ही तेजबली और सनोद नामक दो युवक वहां पहुंचे और प्रीति के साथ अभद्रता करने लगे। जब उर्मिला देवी ने इसका विरोध किया तो दोनों युवकों ने आपा खोते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उन्होंने मां-बेटी को बेरहमी से पीटा, जिससे दोनों लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ीं।

ग्रामीणों की मानें तो युवकों ने पहले से ही झगड़े की नीयत से हमला किया था। घटना की सूचना पाकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. नागेंद्र पटेल ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए कहा कि उन्हें सिर और पीठ में गहरी चोटें आई हैं। जरूरत पड़ी तो उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जाएगा।
इस अमानवीय हमले के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि गांव में महिलाएं तक सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो गांववाले धरना-प्रदर्शन करेंगे।
थाना चकरघट्टा पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है। इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*