जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ के डिलबगरा मोड़ पर टेंपो पलटा, बच्चे की खोज में निकले मां-बाप घायल

टेंपो में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें चालक अंजेश मिश्रा को भी चोटें आई हैं। राहगीरों ने मानवता का परिचय देते हुए सभी को बाहर निकाला और एंबुलेंस से नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
 

टेंपो में कुल पांच लोग थे सवार

बेटे की तलाश में निकले थे माता-पिता

हादसे में घायल होकर पहुंच गए ट्रामा सेंटर,

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ के लिए जिन कदमों ने बेटे की तलाश में घर छोड़ा था, वे अस्पताल की ओर मुड़ गए...। एक मां-बाप जो अपने लापता बेटे की खबर सुनकर वाराणसी से नौगढ़ के लिए रवाना हुए थे, वो खुद हादसे का शिकार हो गए। डिलबगरा मोड़ के पास तेज रफ्तार टेंपो पलटने से मां-बाप दोनों बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर करना पड़ा। 

accident

घायल दंपति आनंद उर्फ तुजई और उनकी पत्नी जीरा, अपने बेटे की तलाश में बेचैन थे। किसी ने उन्हें सूचना दी कि बेटा नौगढ़ की ओर देखा गया है। उम्मीद से भरे दोनों पति-पत्नी तुरंत वाराणसी से रवाना हो गए। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था—डिलबगरा मोड़ पर तेज रफ्तार टेंपो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।

टेंपो में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें चालक अंजेश मिश्रा को भी चोटें आई हैं। राहगीरों ने मानवता का परिचय देते हुए सभी को बाहर निकाला और एंबुलेंस से नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने दंपति की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

accident

अब सवाल यही है — जिन्होंने अपने बेटे को तलाशने का साहसिक सफर शुरू किया था, क्या वो खुद समय पर इलाज पा सकेंगे? क्या बेटा कभी अपने इन घायल मां-बाप के पास लौटेगा? इस हादसे ने केवल शरीर नहीं तोड़े, एक उम्मीद और संघर्ष को भी झकझोर दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*