नौगढ़ में पर्यावरण संदेश लेकर आए पर्वतारोही, इंटर कॉलेज में अंग वस्त्र भेंट कर किया गया अभिनंदन
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में 11 देशों की यात्रा कर लखीमपुर खीरी से आया चार सदस्यीय पर्वतारोही दल शुक्रवार को राजकीय इंटर कालेज नौगढ़ पहुंचा। यहां आयोजित गोष्ठी में मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद प्रधानाचार्य मुकेश केसरी के द्वारा विद्यालय परिवार की ओर से अंग वस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दल के सदस्यों ने यहां जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रकाश से मुलाकात की। प्रशासन की ओर से उनको तीन दिन तक जिले में रुकने का निमंत्रण दिया गया।
आपको बता दें कि इस दल को वन विभाग के राजदरी जलप्रपात के अतिथिगृह में ठहराया गया है। अब यह दल जिले में स्कूल-कॉलेज व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जाकर लोगों को सामाजिक और पर्यावरण संदेश देगा और सरकार की योजनाओं के विषय में जागरूक करेगा। पर्वतारोही दल में अवध बिहारी लाल, महेंद्र प्रताप, गोविंद नंद, जितेंद्र प्रताप शामिल हैं। राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में आयोजित गोष्ठी में सभी सदस्यों को उनके कार्य के लिए अंगवस्त्रम देकर सम्मानित गया। सदस्यों ने इस दौरान सड़क सुरक्षा, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जल शक्ति अभियान, पर्यावरण संरक्षण के लिए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।
इस सम्बंध में जिला विद्यालय निरीक्षक ने चंदौली समाचार को बताया कि प्रदेश शासन ने प्रदेश में सड़क, सुरक्षा, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, जल संरक्षण व जल शक्ति अभियान के बारे में आम लोगों को जागरूक करने के लिए पर्वतारोहियों के दल को सूबे के भ्रमण पर भेजा है। यह दल 39 जिलों में भ्रमण कर चुका है।
दल के सदस्य अवध बिहारी ने बताया बताया कि उनके दल ने 2001 से हम लोगों ने यात्रा प्रारंभ की है। टीम ने 11 देश की 439000 किलोमीटर की यात्रा पुरी की है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*