जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ग्राम्या संस्थान द्वारा आयोजित बाल महोत्सव में बोले सांसद- शिक्षा से बड़ा कोई धन नहीं

कार्यक्रम में बच्चों ने स्वागत गीत, शिक्षा गीत और मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। तालियों की गूंज से पूरा माहौल उत्साह से भर गया।
 

सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने की शिरकत

नौगढ़ बाल महोत्सव में बच्चों ने दिखाई अद्भुत प्रतिभा

सांस्कृतिक झलकियों ने सभी अतिथियों का मन मोहा

“शिक्षा से बड़ा कोई धन नहीं है। बच्चे देश का भविष्य हैं, और उनका सही मार्गदर्शन ही राष्ट्र की असली संपत्ति है। शिक्षा, खेल और संस्कारों का संतुलन ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगा।” यह प्रेरणादायक शब्द सांसद कुंवर छोटेलाल खरवार ने ग्राम्या संस्थान द्वारा आयोजित 'बाल महोत्सव' के उद्घाटन समारोह में कहे।

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में दो दिवसीय वृहद आयोजन संस्थान के लालतापुर, नौगढ़ स्थित कार्यालय परिसर में शुक्रवार को हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद कुंवर छोटेलाल खरवार, एसडीएम कुंदन राज कपूर, ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव, प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव एवं संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया।

MP Chhotelal Kharwar

इस अवसर पर बाघी पंचायत की प्रधान नीलम ओहरी, एस.टी.एम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विवेक कुमार, प्रधान प्रतिनिधि जिलाजीत सिंह यादव, अनिल यदुवंशी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, जबकि संस्थान समन्वयक नीतू सिंह और वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेंद्र जी ने बैच अलंकरण कर सम्मान किया।

बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने बांधा समां

कार्यक्रम में बच्चों ने स्वागत गीत, शिक्षा गीत और मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। तालियों की गूंज से पूरा माहौल उत्साह से भर गया। इसके अलावा, पी.टी., पिरामिड निर्माण, रंगोली, मेढ़क दौड़, गणित दौड़, बिस्किट दौड़, रिंग दौड़, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, कबड्डी और रस्साकसी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

संस्थान के प्रयासों को सांसद ने सराहा, हर संभव सहयोग का वादा

सांसद छोटेलाल खरवार ने संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, "यह संस्था ग्रामीण बच्चों के भविष्य को निखारने के लिए अनुकरणीय कार्य कर रही है। मैं हरसंभव सहयोग दूंगा, ताकि ये नन्हे सितारे अपने सपनों को पूरा कर सकें।" कार्यक्रम में लालतापुर, बसौली, अमदहा, केल्हडिया और चकिया ब्लॉक के गणेशपुर चिराग केंद्रों के बच्चों ने भाग लिया। साथ ही श्रीराम, सुनील, राजेश, मन्नू, उमेश, रामा, जयप्रकाश, रामविलास सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस भव्य आयोजन ने शिक्षा, खेल और संस्कारों के महत्व को उजागर किया, जिससे बच्चों को नई प्रेरणा और आत्मविश्वास मिला।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*