जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में अंतर्जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता, उद्घाटन मैच चंदौली ने जीता ​​​​​​​

नौगढ़ स्थित सोनभद्र के सरहद पर स्थित उच्चतर  माध्यमिक विद्यालय उदितपुर सूर्रा के ग्राउंड पर स्व .लल्लन सिंह यादव की स्मृति में लल्लन सिंह यादव मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से शनिवार को आयोजित दो दिवसीय अंतर्जनपदीय  बालीवाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जितेंद्र  कुमार एडवोकेट पूर्व विधायक व म्योरपुर के पूर्व प्रमुख संजय यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
 

लल्लन सिंह मेमोरियल वेलफेयर  सोसाइटी का आयोजन

 वालीबॉल स्पर्धा का पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार ने किया उद्घाटन

 उद्घाटन मैच में मूसाखांड ने सोनभद्र को हराया

 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ स्थित सोनभद्र के सरहद पर स्थित उच्चतर  माध्यमिक विद्यालय उदितपुर सूर्रा के ग्राउंड पर स्व .लल्लन सिंह यादव की स्मृति में लल्लन सिंह यादव मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से शनिवार को आयोजित दो दिवसीय अंतर्जनपदीय  बालीवाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जितेंद्र  कुमार एडवोकेट पूर्व विधायक व म्योरपुर के पूर्व प्रमुख संजय यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।  उद्घाटन मैच मूसाखांड, चंदौली और बघोर, सोनभद्र के बीच हुआ। जिसमें मूसाखांड ने जीत हासिल की।

musakhand defeated sonbhadra


आपको बता दें कि दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन गांव के प्रतिष्ठित रहे स्व. लल्लन सिंह यादव की याद में 18 वर्षों से मनाया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय उदितपुर सूर्रा के ग्राउंड पर शनिवार को  वॉलीबॉल प्रतियोगिता का  उद्घाटन हुआ। अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन मैच मूसाखांड, चंदौली व बघोर, सोनभद्र के बीच हुआ। जिसमें मूसाखांड ने जीत हासिल की। इसके बाद दूसरा मैच जै मां अमरा भवानी नर्वदापुर, चंदौली और आजाद स्पोर्टिंग क्लब सोनभद्र के बीच खेला गया। जिसमें आजाद  स्पोर्टिंग ने जीत हासिल की। 

musakhand defeated sonbhadra


वॉलीबॉल प्रतियोगिता का चौथा मैच  अपराह्न में जगतपुर, प्रयागराज और मूसाखांड, चंदौली के बीच खेला गया। इसमें मूसाखांड ने जगतपुर, प्रयागराज को पराजित किया। रेफरी  विकास यादव, रामऔतार यादव रहे । संचालन विवेक व अनिल यदुवंशी ने किया। सब इंस्पेक्टर गोविंद सिंह यादव ने अतिथियों का स्वागत किया।

musakhand defeated sonbhadra

वेलफेयर सोसाइटी की सचिव सचिन कुसुम यादव ने बताया  कि ओबरा, आजमगढ़ प्रयागराज, वाराणसी, सोनभद्र  की टीमें कल रविवार को भाग लेंगी। इस मौके पर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रामविलास सिंह यादव, आयोजक गोविंद सिंह, अचल सिंह यादव, संतोष कुमार, देवेश, विनोद यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*