नौगढ़ में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर काटा गया केक, ACMO ने घटते लिंगानुपात पर जाहिर की चिंता
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 'बेटी बचाओ
बेटी पढ़ाओ' की अलख जगाई गयी
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर केक काटकर 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' की अलख जगाई गई।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मौजूद मुख्य अतिथि एडिशनल सीएमओ डॉ एसके विश्वास ने कन्याओं को गर्भ में मार देने से घट रहे लिंगानुपात पर चिंता जाहिर करते हुए समाज के लिए एक बड़ा खतरा बताया। उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह और दहेज हत्या को रोकने, बेटियों को बेटा के बराबर हक देने और बेटियों को पढ़ाने की अपील किया।
सीएचसी नौगढ़ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल ने कहा कि सामाजिक और पारिवारिक संबल मिले तो लड़कियां हर क्षेत्र में लड़कों से आगे निकल सकती हैं।
गोष्ठी में प्रमुख रूप से डॉ मृत्युंजय सिंह, डॉ राजू पटेल, डॉ सुनील, डॉ शशि भूषण के अलावा स्टाफ नर्स स्नेहलता, बसंती व अन्य महिला स्टाफ और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*