नौगढ़ पुलिस ने 45 गोवंश को किया बरामद, दो तस्कर भी गिरफ्तार

चंदौली जिले में थाना नौगढ़ पुलिस द्वारा वध हेतु देवदरी राजदरी के जंगल के रास्ते पैदल हांककर ले जाये जा रहे 45 राशि गोवंश को बरामद करते हुए 02 शातिर पशुतस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
आपको बता दें पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में पुलिस अधीक्षक (आप0) अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी चकिया* के कुशल मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष नौगढ कृपेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर चन्द्रप्रभा के राजदरी जंगल के पास से वध हेतु क्रूरतापूर्वक एक दूसरे में बांधकर मारते पीटते पैदल हांककर बिहार ले जाते समय 45 राशि गोवंश को बरामद किया गया तथा 02 शातिर अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के के आधार पर कृपानाथ पुत्र स्व0 भग्गूराम उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम मदारपुर थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर, निरंजन चौहान पुत्र स्व0 राम अधार चौहान ग्राम हमीरपुर थाना चांद जनपद भभुआ बिहार के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 11/25 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवासी अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवासी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

इस दौरान बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक अवधेश सिंह, उप निरीक्षक अभय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अमित यादव, कंस्टेबल सूरज यादव, कंस्टेबल संदीप यादव, कांस्टेबल मोहम्मद गुफरान सम्मलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*