नौगढ़ से धानापुर विदा हुए BDO अमित कुमार: विदाई समारोह में छलका दर्द, बोले- पहली पोस्टिंग हमेशा याद रहेगी
विकास खंड में दो वर्षों का सफल कार्यकाल पूरा कर धानापुर स्थानांतरित हुए बीडीओ अमित कुमार को भावुक विदाई दी गई। एसडीएम और सीओ ने उनके कार्यकाल को पारदर्शी बताया, वहीं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने उन्हें कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक बताया।
नौगढ़ बीडीओ अमित कुमार का स्थानांतरण
एकलव्य की प्रतिमा भेंट कर सम्मान
पहली पोस्टिंग का भावुक अनुभव साझा
विकास खंड नौगढ़ में प्रशासनिक पारदर्शिता
अधिकारी और जनप्रतिनिधियों का समन्वय
नौगढ़ में विकास की अमिट छाप छोड़कर धानापुर रवाना हुए बीडीओ अमित कुमार, विदाई समारोह में उमड़ा जनसैलाब
चंदौली जनपद अंतर्गत विकास खंड नौगढ़ में लगभग दो वर्षों तक अपनी उत्कृष्ट सेवा देने वाले खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) अमित कुमार का स्थानांतरण धानापुर ब्लॉक के लिए हो गया है। सोमवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित उनके विदाई समारोह ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि प्रशासनिक अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि मिलकर कार्य करें, तो विकास की गंगा धरातल तक पहुँचती है। इस गरिमामयी समारोह में जनप्रतिनिधियों, उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत तमाम विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की भारी मौजूदगी रही, जिन्होंने अमित कुमार के कार्यकाल को अनुशासित और पारदर्शी बताया।

पहली पोस्टिंग की यादों ने किया भावुक
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी अमित कुमार अपने अनुभवों को साझा करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने भरे मन से कहा कि नौगढ़ उनकी पहली पोस्टिंग थी और आगामी 14 जनवरी को यहाँ उनके कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने वाले थे। उन्होंने अपनी यादें साझा करते हुए कहा कि इन दो वर्षों में समय कैसे बीत गया, इसका उन्हें अहसास ही नहीं हुआ। यहाँ के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और विशेषकर आम जनता से उन्हें जो प्रेम और सहयोग प्राप्त हुआ, वह उनके जीवन की अमूल्य निधि बनकर हमेशा साथ रहेगा। उन्होंने नौगढ़ की यादों को अपने हृदय में संजोकर धानापुर में नई जिम्मेदारी संभालने का संकल्प लिया।

प्रशासनिक और कानून व्यवस्था के बीच समन्वय की मिसाल
कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी (एसडीएम) विकास मित्तल ने अमित कुमार के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने प्रशासनिक अनुशासन के साथ-साथ मानवीय संवेदनाओं का भी पूरा ध्यान रखा। उनकी कार्यशैली में पारदर्शिता और समयबद्धता कूट-कूट कर भरी थी। वहीं, क्षेत्राधिकारी (सीओ) नौगढ़ नामेन्द्र कुमार ने विकास और पुलिस प्रशासन के बीच उनके बेहतर समन्वय को रेखांकित किया। सीओ ने कहा कि अमित कुमार ने पुलिस विभाग के साथ मिलकर क्षेत्र में एक सकारात्मक और सुरक्षित प्रशासनिक वातावरण निर्मित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन निर्बाध रूप से संपन्न हुआ।
एकलव्य की प्रतिमा और कर्तव्यनिष्ठा का सम्मान
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह ‘सुड्डू’ ने बीडीओ अमित कुमार को 'एकलव्य' की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया। सुड्डू सिंह ने कहा कि जिस प्रकार एकलव्य समर्पण और अटूट निष्ठा का प्रतीक है, ठीक उसी प्रकार अमित कुमार का कार्यकाल भी इन्हीं उच्च मूल्यों को समर्पित रहा। उन्होंने नौगढ़ की सभी 43 ग्राम पंचायतों को साथ लेकर विकास की नई इबारत लिखी। समारोह में तहसीलदार अनुराग सिंह, वन क्षेत्राधिकारी संजय श्रीवास्तव व अमित श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान और कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने नम आँखों से अपने लोकप्रिय अधिकारी को नई पारी के लिए शुभकामनाएँ दीं।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






