जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में गूंजेगा गायत्री मंत्र : 22 जनवरी से भव्य महायज्ञ, सांसद छोटेलाल खरवार ने किया ध्वजारोहण

चंदौली के नौगढ़ में आगामी 22 जनवरी से भक्ति की धारा बहेगी। सांसद छोटेलाल खरवार द्वारा धर्म-ध्वजारोहण और भूमिपूजन के साथ नवकुंडीय गायत्री महायज्ञ का शंखनाद हो चुका है। जानिए क्या है इस पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का पूरा कार्यक्रम।

 
 

चंदौली जनपद की तहसील नौगढ़ स्थित दुर्गा मंदिर पोखरा परिसर शनिवार को पूरी तरह आध्यात्मिक रंग में रंगा नजर आया। आगामी 22 जनवरी से आयोजित होने वाले 'नवकुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं पुराण कथा' की औपचारिक शुरुआत हो गई है। आचार्य प्रदीप के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमिपूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। यज्ञ स्थल पर की गई विशेष पूजा-अर्चना के साथ ही आयोजन की भव्यता की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

 Gayatri Mahayagya Naugadh Chandauli

सांसद ने किया धर्म-ध्वजारोहण और प्रसाद वितरण
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राबर्ट्सगंज सांसद छोटेलाल सिंह खरवार शामिल हुए। उन्होंने विधि-विधान से धर्म-ध्वजा फहराकर यज्ञ के निर्विघ्न संपन्न होने की कामना की। इस दौरान सांसद ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान दौर में भौतिकता के बीच धर्म और संस्कारों को संजोना अनिवार्य है। उन्होंने ऐसे आयोजनों को नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बताया। इसके पश्चात सांसद ने स्वयं भंडारे में पहुंचकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया, जिसकी स्थानीय लोगों ने काफी सराहना की।

सामाजिक कार्यकर्ताओं और यजमानों की गरिमामयी उपस्थिति
भूमि पूजन और ध्वजारोहण के पावन अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहा। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान नीलम ओहरी, शंकर सोनी, साधोशरण जायसवाल, कांता जायसवाल सहित भाजपा नेता भगवान दास अग्रहरि, दीपक गुप्ता और संदीप जायसवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सोनभद्र और आसपास के जिलों से आए श्रद्धालुओं ने भी पूजन में आहुति दी। आयोजन समिति ने बताया कि इस बार का महायज्ञ व्यापक स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

22 जनवरी से शुरू होगा कलश यात्रा का वैभव
आयोजन समिति के सदस्य प्रदीप जायसवाल ने बताया कि मुख्य महोत्सव 22 जनवरी से शुरू होगा, जिसका आगाज़ एक भव्य कलश यात्रा के साथ किया जाएगा। यह कार्यक्रम 26-27 जनवरी तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन नवकुंडीय गायत्री महायज्ञ और शाम को पुराण कथा का आयोजन होगा। गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवास और भोजन की व्यवस्थाएं अभी से शुरू कर दी गई हैं। प्रशासन से भी इस धार्मिक समागम के दौरान यातायात और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध किया गया है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*