जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कड़ाके की ठंड में बुजुर्गों का सहारा बनी नौगढ़ नौजवान समिति, शमशेरपुर में घर-घर जाकर पहुंचाई मदद

भीषण ठंड के बीच चंदौली के नौगढ़ में युवाओं की टोली बुजुर्गों के लिए ढाल बनकर सामने आई है। अंकुर कश्यप के नेतृत्व में नौगढ़ नौजवान समिति ने शमशेरपुर पंचायत में सैकड़ों कंबल वितरित किए और असमर्थ बुजुर्गों के घर तक सहायता पहुंचाई।

 

नौजवान समिति ने बांटे सैकड़ों कंबल

अध्यक्ष अंकुर कश्यप की मानवीय पहल

असमर्थ बुजुर्गों को घर-घर जाकर मदद

शमशेरपुर पंचायत में राहत कार्य संपन्न

युवाओं से समाज सेवा की अपील

 चंदौली जनपद अंतर्गत नौगढ़ तहसील क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। ऐसे कठिन दौर में 'नौगढ़ नौजवान समिति' असहाय और जरूरतमंद बुजुर्गों के लिए एक मजबूत ढाल बनकर उभरी है। समिति के ऊर्जावान युवाओं ने संसाधनों के अभाव में ठिठुर रहे बुजुर्गों को राहत पहुँचाने का बीड़ा उठाया है। शनिवार को शमशेरपुर पंचायत में समिति द्वारा एक भव्य राहत कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ सैकड़ों की संख्या में कंबल वितरित किए गए।

 Criticism of government blanket distribution

अध्यक्ष अंकुर कश्यप ने दिया 'सेवा ही संकल्प' का संदेश
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे नौगढ़ नौजवान समिति के अध्यक्ष अंकुर कश्यप ने कहा कि उनके संगठन का मूल उद्देश्य केवल रस्मी कार्यक्रम करना नहीं, बल्कि धरातल पर उन लोगों की मदद करना है जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बुजुर्ग समाज की अमूल्य धरोहर हैं और उनकी सेवा करना युवाओं का नैतिक कर्तव्य है। अंकुर कश्यप ने संकल्प दोहराया कि भविष्य में भी समिति इसी तरह के सामाजिक सरोकार के कार्यों को निरंतर जारी रखेगी।

बस्तियों में जाकर पहुँचायी मदद, खिले बुजुर्गों के चेहरे
इस वितरण अभियान की सबसे खास और सराहनीय बात यह रही कि समिति केवल मंचीय आयोजनों तक सीमित नहीं रही। जो बुजुर्ग बीमारी या कमजोरी के कारण कार्यक्रम स्थल तक पहुँचने में असमर्थ थे, समिति के स्वयंसेवकों ने उनकी बस्तियों में जाकर घर-घर कंबल पहुँचाए। ठंड से कांपते हाथों में जब गरम कंबल पहुँचा, तो बुजुर्गों के चेहरे पर आई मुस्कान ने युवाओं की इस मेहनत को सार्थक कर दिया। यह पहल क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

पूर्व प्रधान ने की सराहना, युवाओं को दी नई राह
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी राजीव कुमार सिंह ने समिति के कार्यों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नौगढ़ के युवा अपनी सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग समाज की भलाई में कर रहे हैं, जो बेहद प्रेरणादायक है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे गरीबों की समस्याओं को न केवल स्वयं हल करें, बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुँचाकर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में भी सेतु की भूमिका निभाएं।

नौगढ़ नौजवान समिति की इस पहल ने न केवल ठंड से राहत दी है, बल्कि समाज में यह संदेश भी दिया है कि यदि युवा एकजुट हों तो समाज के किसी भी वर्ग को बेसहारा महसूस नहीं होने देंगे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*