जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में 20 साल बाद फिर सजेगा रामलीला का मंच; महिला प्रधान नीलम ओहरी की अनूठी सांस्कृतिक पहल

चंदौली के नौगढ़ में दो दशकों का सूखा खत्म होने जा रहा है। युवा महिला प्रधान की पहल पर फिर से रामलीला का मंचन शुरू होगा। शाम 5 बजे से जगह घेरने का वह दौर और राम नाम की गूंज एक बार फिर क्षेत्र को भक्तिमय करेगी।

 
 

 नौगढ़ में 20 साल बाद होगी भव्य रामलीला


महिला प्रधान नीलम ओहरी ने की है अपनी पहल


 तहसील नौगढ़ में चलेगा भक्ति व मनोरंजन का दौर


 दुर्गा मंदिर पोखरा पर होगा रामलीला मंचन

 चंदौली जिले के अंतर्गत आने वाली नौगढ़ तहसील में एक बार फिर वह दौर लौटने जा रहा है, जब रात 8 बजे शुरू होने वाली रामलीला को देखने के लिए लोग शाम 5 बजे से ही 'बोरी' बिछाकर अपनी जगह पक्की कर लिया करते थे। लगभग 20 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद, नौगढ़ की सांस्कृतिक पहचान फिर से जीवित होने जा रही है। वर्षों बाद वही उत्साह, वही प्रतीक्षा और वही सामूहिक आनंद फिर देखने को मिलेगा, जो कभी इस क्षेत्र की धड़कन हुआ करता था।

महिला प्रधान नीलम ओहरी की सशक्त पहल
इस ऐतिहासिक परंपरा को पुनर्जीवित करने का श्रेय नौगढ़ की युवा महिला ग्राम प्रधान नीलम ओहरी को जाता है। उनकी इस पहल को ग्रामीण क्षेत्रों में महिला नेतृत्व की एक सशक्त मिसाल के रूप में देखा जा रहा है। वर्तमान में चौपालों, चाय की दुकानों और चट्टी-चौराहों पर इसी बात की चर्चा है कि कैसे एक युवा नेतृत्व ने अपनी संस्कृति और जड़ों की ओर लौटने का साहस दिखाया है। स्थानीय लोग इस निर्णय की सराहना करते हुए इसे नौगढ़ के गौरव की वापसी मान रहे हैं।

नई पीढ़ी के लिए सजीव रामायण का अनूठा अनुभव
आज के डिजिटल युग में, जहाँ बच्चे मोबाइल और सोशल मीडिया की दुनिया में खोए रहते हैं, उनके लिए यह रामलीला एक जादुई अनुभव होगा। प्रधान प्रतिनिधि दीपक गुप्ता ने बताया कि वर्तमान पीढ़ी के कई बच्चों ने न तो कभी सजीव रामलीला देखी है और न ही उस माहौल को महसूस किया है। अब वे मंच पर धनुष टूटने की गूंज, रावण का अट्टहास, वनवास की पीड़ा और लंका दहन जैसे प्रसंगों को अपनी आंखों के सामने जीवंत होते देखेंगे। यह अनुभव मोबाइल स्क्रीन की तुलना में उनके मानस पटल पर कहीं अधिक गहरी छाप छोड़ेगा।

दुर्गा मंदिर पोखरा बनेगा आस्था का केंद्र
आयोजन की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि नौगढ़ स्थित दुर्गा मंदिर पोखरा परिसर इस भव्य आयोजन का गवाह बनेगा। रामलीला का शुभारंभ 7 फरवरी से होगा, जो लगातार 10 दिनों तक चलेगा। इस आयोजन का समापन महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर होगा। समापन समारोह में केवल रामलीला ही नहीं, बल्कि दो दिवसीय मेले का आयोजन, इनामी कुश्ती दंगल और भोलेनाथ की भव्य बारात भी निकाली जाएगी।

बुजुर्गों के लिए यादों का झरोखा: पीढ़ियों का मिलन
रामलीला की घोषणा ने गांव के बुजुर्गों को भावुक कर दिया है। क्षेत्र के बुजुर्ग बिंदेश्वरी और लक्ष्मी जयसवाल बीते दिनों को याद करते हुए बताते हैं कि कैसे पूरा गांव एक परिवार की तरह रामलीला देखने जुटता था। उनके लिए यह आयोजन बीते हुए सुनहरे कल की वापसी जैसा है। नौगढ़ में दोबारा शुरू होने जा रही यह रामलीला केवल एक मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि पीढ़ियों को जोड़ने वाला एक सांस्कृतिक सेतु है, जो आस्था और भाईचारे की जड़ों को और मजबूत करेगा।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*