जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वायरल ऑडियो ने खोली पोल : नौगढ़ के सहायक अध्यापक निलंबित, हेडमास्टर अटैच

चंदौली के नौगढ़ में सहायक अध्यापक के बिना स्कूल आए वेतन लेने और प्रधानाध्यापक द्वारा हाजिरी बनाने का गंभीर मामला सामने आया है। इस अनियमितता का ऑडियो  वायरल होने के बाद दोनों को निलंबित/अटैच किया गया है। एबीएसए पर भी वसूली का गंभीर आरोप लगा है।
 
नौगढ़ एबीएसए पर वसूली का आरोप
बिना स्कूल आए सहायक अध्यापक ले रहे वेतन
हेडमास्टर बना रहे थे फर्जी हाजिरी
वायरल ऑडियो  से शिक्षा विभाग में हड़कंप
सहायक अध्यापक निलंबित हेडमास्टर अटैच

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था की गंभीर अनियमितताओं का मामला एक बार फिर सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। आरोप है कि एक सहायक अध्यापक बिना विद्यालय आए वेतन ले रहा था, जबकि प्रधानाध्यापक उनकी उपस्थिति दर्ज करते रहे। हिस्सेदारी कम होने पर मामला उस समय तूल पकड़ गया जब इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

वायरल ऑडियो  में अध्यापक एबीएसए की साठगांठ
सोशल मीडिया और WhatsApp पर वायरल ऑडियो  में प्राथमिक विद्यालय गोलाबाद पर नियुक्त सहायक अध्यापक अमित कुमार वर्मा कथित तौर पर यह कहते सुना जा रहा है कि वह विद्यालय से  अनुपस्थित रहता था, लेकिन इसके बावजूद उनकी नौकरी चल रही थी, एबीएसए को पैसा भी दिया है। एक और वीडियो में यह भी दावा किया गया है कि तहसील नौगढ़ में कुछ अध्यापक कथित रूप से एबीएसए को हर महीने “महीना” देकर काम कर रहे हैं और पूरे सप्ताह की जगह बारी-बारी से ड्यूटी तय कर ली जाती है, ताकि सभी की हाजिरी बनी रहे। वीडियो में इन आरोपों के साथ पैसों के लेन-देन किए जाने की भी बात है, जिससे मामला और गंभीर हो गया।

हेडमास्टर पर फर्जी हाजिरी का आरोप
आरोप लगाया गया है कि  प्राथमिक विद्यालय गोलाबाद के प्रधानाध्यापक रामराज,  सहायक अध्यापक की नियमित उपस्थिति न होने के बावजूद उनकी हाजिरी बनाते रहे, जिसके आधार पर वेतन भुगतान होता रहा। सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप में वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग की व्यापक किरकिरी हुई और मामले ने प्रशासनिक हलकों में भी चर्चा पकड़ ली। 

ABSA की भूमिका पर उठे सवाल, चुप्पी बनी चर्चा का विषय 
वायरल वीडियो में सहायक अध्यापक अमित कुमार वर्मा कथित तौर पर एबीएसए लालमणि कनौजिया को पैसा देने की बात करते हुए सुना जा रहा है। वीडियो में इस दावे के दौरान एबीएसए की ओर से कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया या खंडन सामने नहीं आता, जिसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि, एबीएसए की भूमिका को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक निष्कर्ष या बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन ऑडियो  सामने आने के बाद निष्पक्ष जांच की मांग तेज हो गई है।

शिक्षक व हेडमास्टर को कर दिया निलंबित 
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने कार्रवाई करते हुए सहायक अध्यापक अमित कुमार वर्मा और संबंधित प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। सहायक अध्यापक को उच्च प्राथमिक विद्यालय जमसोत और हेड मास्टर को गहिला से संबद्ध किया गया। बीएसए ने बताया कि प्रथम दृष्टया अनियमितता पाए जाने पर यह कदम उठाया गया है और दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। निलंबन अवधि में उन्हें संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के अधीन संबद्ध किया गया है। उनका कहना है कि वायरल वीडियो, उपस्थिति रजिस्टर, वेतन भुगतान और अन्य अभिलेखों की गहन जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर एबीएसए के खिलाफ आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि शिक्षा व्यवस्था में भ्रष्टाचार, फर्जी हाजिरी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*