बैंक मैनेजर ने मांगी रिश्वत तो वकीलों ने किया न्यायिक कार्य का बहिष्कार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
नौगढ़ तहसील में आज वकीलों के द्वारा शाखा प्रबंधक पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए न्यायिक कार्य से बहिष्कार किया गया। इस दौरान वे सभी कार्य से विरत रहे।
नौगढ़ तहसील के अधिवक्ताओं का कहना है कि रामचंद्र एडवोकेट के पिता का केसीसी बनाने के लिए पिछले 8 महीने से केसीसी नहीं बनाई जा रही है। शाखा प्रबंधक का कहना है कि आप हमें कुछ पैसे दे दीजिए तभी आपकी केसीसी बनेगी।
इस पर रामचंद्र एडवोकेट ने कहा कि वह एक भी पैसा नहीं देंगे और आपको बनाना पड़ेगा। इस पर बैंक के शाखा प्रबंधक के द्वारा कहा गया कि आपको जहां कहीं भी कंप्लेंट करनी हो.. आप कर दो हमें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
इस पर रामचंद्र एडवोकेट के द्वारा कल संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया गया था। आज अपने तहसील में संपूर्ण न्यायिक कार्य से बिरत हैं। आज सभी वकील इनका कहना है कि हमारे वकील का अगर केसीसी नहीं बनती है तो हम लोग इसी तरह से न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
बैठक में मुख्य रुप से उपस्थित नौगढ़ तहसील के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जिलाजीत सिंह यादव, विनोद यादव, कैलाश मौर्य, विजय बहादुर यादव, हेमंत मौर्य, बाबूलाल शर्मा, बाबूदंर इत्यादि अधिवक्ताओं ने बैठक में शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*