नौगढ़ केंद्र पर शुरू हुई बोहनी 53 कुंतल खरीदा गया धान
चंदौली जिले में धान की खरीद हुई शुरू
किसानों ने बुधवार को पहली बार अपनी उपज को लेकर पहुंचे
कई किसानों धान की करायी तौल
चंदौली जिले के नौगढ़ में धान की कटाई के साथ ही मढ़ाई भी शुरू हो गई है। वहीं धान खरीद के लिए बने क्रय केंद्रों किसान भी अपनी उपज लेकर पहुंचने लगे हैं। बुधवार को नौगढ़ क्रय केंद्र पर धान की बोहनी हुई और केंद्र प्रभारियों ने किसानों से 53 कुंतल धान खरीदे।
आपको बता दें कि सचिव रामअवध ने बताया कि प्रतिदिन क्रय केंद्र खोला जा रहा है। बुधवार को पहली बार किसानों ने अपनी उपज को ले आकर तौल कराया है। जिसका निर्धारित समयावधि में किसान के बैंक खाते में भुगतान किया जाएगा। क्षेत्रीय किसानों का कहना है कि धान की पक कर खेतों में तैयार धान की फसल की कटाई मढ़ाई अब तेज हो गयी है। दिसंबर माह में उपज को क्रय केंद्र पर ले आकर बेचने का कार्य में तेजी आएगी।
बताते चलें कि सचिव का कहना है कि किसानों की उपज खरीदे जाने के लिए धान क्रय केंद्र नौगढ़ पर बोरा पंखा मजदूर ईत्यादि संसाधन उपलब्ध है। कार्य दिवस के दौरान पंजीकृत किसान अपनी उपज को धान क्रय केंद्र पर ले आकर के नियमानुसार बेच सकते हैं।
मार्केटिंग क्रय केंद्र पर धान खरीद की हुई बोहनी चंदौली जिले में धान की खरीद शरू हो गई है। किसान विभिन्न एजेंसियों की ओर से खोले गए क्रय केंद्र पर उपज लेकर पहुंचने लगे हैं। बुधवार को नवीन मंडी परिसर में स्थापित मार्केटिंग के क्रय केंद्र पर 70 कुंतल धान की खरीद की गई। इससे क्रय केंद्र पर धान खरीद की बोहनी भी हो गई। क्रय केंद्र प्रभारी ने किसानों को माला पहनाने के साथ ही मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सदर विकास खंड के धरौली गांव निवासी किसान मंजू सिंह, शिव कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, अर्चना सिंह से नवीन मंडी में स्थापित मार्केटिंग के दो केंद्रों पर कुल 70 कुंतल धान की खरीद की गई।
इस दौरान किसानों का माला पहनकर और मिठाई खिलाकर केंद्र प्रभारी ने स्वागत किया। केंद्र प्रभारी मृदुल उपाध्याय ने बताया कि धान के खरीद शुरू हो गई है। किसान अपना धान क्रय केंद्र पर लाकर बिक्री कर सकते हैं। इस मौके पर मुनेंद्र कुमार गंगवार, जय तिवारी आदि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*