जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में बाल महोत्सव जारी, दूसरे दिन भी बच्चों ने मचाया धमाल

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में ग्राम्या संस्थान की ओर से क्षेत्र के लालतापुर गांव में शनिवार को बाल महोत्सव के दूसरे दिन भी बच्चों ने खूब धमाल मचाया। ​​​​​​​
 

महोत्सव में 650 बच्चों ने किया प्रतिभाग

बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों मिला इनाम

पूर्व विधायक  जितेंद्र कुमार बांटे पुरस्कार  

 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में ग्राम्या संस्थान की ओर से क्षेत्र के लालतापुर गांव में शनिवार को बाल महोत्सव के दूसरे दिन भी बच्चों ने खूब धमाल मचाया। बच्चों ने दूसरे दिन भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें बच्चों ने खूब मस्ती की।

naugarh bal mahotsava
 मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने कहा कि संस्थान की ओर से अति पिछड़े, दलित एवं वंचित समुदाय के उत्थान, शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, सरकारी सेवाओं, योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए काम हो रहा है। संस्थान की ओर से संचालित बसौली, चकिया, अमदहा एवं लालतापुर में संचालित चिराग केंद्र के 650 छात्र शामिल हुए। इस मौके पर बच्चों ने स्वागत गीत, समूह गान, एकल प्रस्तुति, कठपुतली शो, नाटक मंचन, हास्य कवि सम्मेलन आदि के माध्यम से प्रतिभा का परिचय दिया। इसी तरह खेल प्रतियोगिताओं जैसे कबड्डी प्रतियोगिता, रस्सा कसी, 100 मीटर की दौड़, मेढक दौड़, बिस्कुट दौड़, धीमी साइकिल रेस इत्यादि का भी आयोजित किया गया। 

naugarh bal mahotsava

मुख्य अतिथि जितेंद्र कुमार व  समाजसेवी जयप्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाली टीम तथा बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया। इस मौके पर गुरु प्रसाद यादव, पूर्व प्रधान नंदू राम बसौली, परमहंस, मुन्नालाल, राम विलास, रामबली,  त्रिभुवन, रामा, मंजू, जयप्रकाश, शशि कला व अन्य लोग मौजूद थे। संचालन नीतू व सुरेन्द्र ने किया। संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने आगंतुक सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*