जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में चल रहा है नोटिस जारी करने का खेल, जानिए इसके पीछे की मंशा

 रिपोर्ट आने के बाद डीपीआरओ ने एक दिन का मानदेय अवरुद्ध करते हुए  सहायक विकास अधिकारी पंचायत के माध्यम से नोटिस भेज कर दो दिन में जवाब मांगा है।
 

पुराने साहब सस्पेंड हुए तो नए  साहब सुपर एक्टिव

झट से 35 पंचायत सहायकों को थमा दिया नोटिस

जानिए क्या है पूरा मामला

चंदौली जिले के विकास खंड नौगढ़ में नोटिस का खेल सुंयोजित तरीके से चल रहा है। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुडे ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रेमचंद्र को निलंबित किया तो डीपीआरओ साहब ने प्रभारी के रूप में उपेंद्र  साहनी को नौगढ़ की कमान दे दी, पंचायत सचिवालयों में  ऑनलाइन हाजिरी नहीं भरने   वाले 35 पंचायत सहायकों पर सोमवार को जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे ने नकेल कसी है।

 रिपोर्ट आने के बाद डीपीआरओ ने एक दिन का मानदेय अवरुद्ध करते हुए  सहायक विकास अधिकारी पंचायत के माध्यम से नोटिस भेज कर दो दिन में जवाब मांगा है। चेताया है कि समुचित जवाब न देने पर हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस कार्रवाई से पंचायत सहायको में हड़कंप मचा हुआ है।‌

बताया जा रहा है कि पंचायत सचिवों की कमी के कारण पंचायत सहायकों पर काम का बोझ है। ‌पंचायत सहायकों की हाजिरी के लिए शासन ने मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इसी ऐप पर इन्हें रोजाना हाजिरी दर्ज करानी है। ऐप पर हाजिरी नहीं होने पर मानदेय भी नहीं मिलेगा। विकास खंड नौगढ़ में 43 पंचायत सचिवालय हैं। जिनमें 35 सचिवालय बंद होने से पंचायत सहायक अनुपस्थित मिले। सिर्फ 8 पंचायत सहायकों ने आनलाइन हाजिरी भरी है । बाकी 35 पंचायत सहायक अनुपस्थित मिले, जिनका एक दिन का मानदेय अवरुद्ध किया गया है।

ऐसे में सभी लापता पंचायत सहायकों को दो दिन में जवाब देने हेतु स्पष्टीकरण मांगा गया है। समुचित जवाब न देने पर   उन्हें हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी इसके लिए पंचायत सहायक स्वयं जिम्मेदार होंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*