जानिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में चिकित्सकों ने क्यों बांधा काली पट्टी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में प्रोत्साहन राशि देने में उपेक्षा से नाराज स्वास्थ्य विभाग के संविदा में एवं आउटसोर्सिंग कर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में मंगलवार को काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध करते हुए कार्य किया।
आपको बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पर नियुक्त डॉ.अमित श्रीवास्तव, डॉ दिनेश कनौजिया, डॉ नीरज, डॉ गंगाराम भारती अन्य संविदा कर्मी विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्य भी किया।
इस सम्बन्ध में डॉ.अमित श्रीवास्तव ने कहा कि संविदाकर्मी जान जोखिम में डालकर कोरोना की जांच एवं इलाज में हर संभव मदद कर रहे हैं। आरआरटी टीम प्रत्येक कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर-घर जाकर दवा दे रही है, लेकिन सरकार कुछ दिन पहले कह रही थी कि कुछ संविदाकर्मियों से भी कोरोना में कुछ काम करा लिया जाए। जबकि पूरे प्रदेश में कोरोना से संबधित अधिकांश कार्य संविदा कर्मी ही कर रहे हैं।
प्रदेश सरकार की ओर से दिया जा रहा प्रोत्साहन राशि केवल स्थायी कर्मियों के लिए है, जबकि सारा कार्य संविदाकर्मी कर रहे हैं। सरकार संविदाकर्मियों की उपेक्षा कर रही है। अगर ऐसे रहा तो सभी संविदा कर्मी 15 दिन बाद होम आइसोलेशन पर जाने को मजबूर होंगे।
इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीसीपीएम जयप्रकाश यादव, बीएम अरविंद यादव, एलटी ऋषिकेश, एनम नीतू कुमारी, श्याम नंदन व अन्य संविदाकर्मियों ने काला फीता बांधकर विरोध जताया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*