जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ के चुप्पेपुर गांव में पराली में लगी भीषण आग, किसान की 25 बीघा खेत की पराली जलकर राख

चंदौली के नौगढ़ तहसील स्थित चुप्पेपुर गांव में खलिहान में रखी मवेशियों के चारे की 25 बीघा पराली अचानक आग लगने से जलकर राख हो गई। अज्ञात कारणों से लगी आग से गांव में अफरा-तफरी मच गई।
 

नौगढ़ चुप्पेपुर गांव पराली में आग

25 बीघा खेत की पराली राख

किसान के मवेशियों का चारे का नुकसान

अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग

सोनभद्र बॉर्डर गांव में अफरा-तफरी

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में सोनभद्र बॉर्डर पर स्थित चुप्पेपुर गांव में बृहस्पति को दोपहर अचानक लगी आग ने किसान देवेश सिंह यादव के खलिहान में रखी पराली को पूरी तरह जलाकर राख कर दिया। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में 25 बीघा खेत की पराली को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा–तफरी का माहौल बन गया।

Chuppepur village stubble fire  Naugarh farmer livestock feed  25 bigha paddy straw burnt  fire incident Chandauli Sonbhadra

आपको बता दें कि किसान देवेश यादव ने धान की मड़ाई कराने के बाद मवेशियों के चारे के लिए पराली को खलिहान में जमा किया थी। दोपहर में पराली के ढेर से अचानक धुआं उठता देखा गया। अज्ञात कारणों से लगी आग देखते ही देखते विकराल रूप लेती चली गई। हवा के कारण लपटें चारों दिशाओं में फैलने लगीं। ग्रामीणों का कहना है कि आग कुछ ही मिनट और चलती तो आसपास के घर, बाड़े और खेत भी चपेट में आ सकते थे।

 बाल्टी, डब्बा और मोटर पंप से घंटों तक चला प्रयास
गांव में आग की खबर फैलते ही दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लोग बाल्टी, डब्बा और पाइप लेकर आग बुझाने में जुट गए।‌ खेत किनारे मौजूद कुएं पर मोटर लगाकर लगातार पानी फेंका गया,  करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी पराली जल चुकी थी।

आग से हुए नुकसान को देखकर किसान देवेश सिंह यादव बेहद दुखी नजर आए। उन्होंने बताया‌‌ कि अचानक आग भड़की और देखते ही देखते पूरा पुआल जलकर खत्म हो गया। 20–25 बीघा की पराली का नुकसान हो गया। अब मवेशियों के चारे की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।

गांव के लोगों ने बताया कि ने पराली की पूरी फसल खत्म होने से पशुओं के पोषण और आने वाले महीनों के चारे का संकट खड़ा हो गया है। पीड़ित ने आगलगी के घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन और राजस्व विभाग को भी दी है।
 

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*