जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिजली बिल जमा न करने वालों पर गिरी गाज: नौगढ़ में एक साथ 40 कनेक्शन कटे, अब अगले गांव की बारी

चंदौली के नौगढ़ में बिजली विभाग ने बकाया वसूली के लिए कड़ा रुख अपनाया है। परसिया गांव में 40 बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए गए और 60 हजार रुपये की वसूली की गई। विभाग ने अन्य गांवों के लिए भी अलर्ट जारी किया है।

 
 

परसिया गांव में 40 कनेक्शन कटे

अभियान में 60 हजार की वसूली

बकायेदारों की सूची हुई तैयार

16 उपभोक्ताओं ने लिया OTS लाभ

घरों में मीटरों की हुई सघन जांच

चंदौली जनपद की नौगढ़ तहसील अंतर्गत चकरघट्टा थाना क्षेत्र के परसिया गांव में शुक्रवार को बिजली विभाग की टीम ने बकाया वसूली को लेकर बड़ा अभियान चलाया। बार-बार चेतावनी के बावजूद बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विभाग अब एक्शन मोड में आ गया है। इस कार्रवाई के दौरान टीम ने गांव के 40 बकायेदार उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन मौके पर ही काट दिए, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

वसूली और कनेक्शन काटने की दोहरी कार्रवाई
विद्युत विभाग की इस औचक कार्रवाई के दौरान टीम ने न केवल कनेक्शन काटे, बल्कि मौके पर करीब 60 हजार रुपये की बकाया राशि की वसूली भी की। विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि अब सूचना देने का समय समाप्त हो चुका है। जिन उपभोक्ताओं पर लंबे समय से बिल बकाया है, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। परसिया गांव के बाद अब विभाग ने अन्य गांवों के बकायेदारों की सूची भी तैयार कर ली है, जहाँ जल्द ही इसी तरह का अभियान चलाया जाएगा।

OTS योजना: बकायेदारों के लिए आखिरी मौका
कार्रवाई के दौरान टीम ने ग्रामीणों को सरकार की 'एक मुश्त समाधान योजना' (OTS) के फायदों के बारे में भी बताया। इस योजना के तहत ब्याज में भारी छूट दी जा रही है। अभियान के दौरान 16 उपभोक्ताओं ने मौके पर ही ओटीएस योजना के तहत अपना पंजीकरण कराया ताकि वे भविष्य में कार्रवाई से बच सकें। विभाग ने चेतावनी दी है कि यह योजना सीमित समय के लिए है, इसलिए उपभोक्ता जल्द से जल्द इसका लाभ उठाएं।

मीटरों की जांच और भविष्य की चेतावनी
बिजली विभाग की टीम ने कनेक्शन काटने के साथ-साथ कई घरों में लगे बिजली मीटरों की सघन जांच भी की। इस जांच का उद्देश्य वास्तविक बिजली खपत और बकाया राशि के अंतर को स्पष्ट करना था। विभागीय टीम ने दो टूक शब्दों में कहा है कि जिन उपभोक्ताओं ने अब भी अपना बकाया जमा नहीं किया है, उनका कनेक्शन किसी भी समय काटा जा सकता है और उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा सकती है।

इस अभियान के बाद नौगढ़ ब्लॉक के अन्य गांवों के बकायेदारों में भी खलबली देखी जा रही है। विभाग का कहना है कि सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए समय पर बिल भुगतान अनिवार्य है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*