जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बजरडीहा गांव में बिजली विभाग का बड़ा एक्शन, 30 घरों का कनेक्शन काटकर मचाया हड़कंप

चंदौली के बजरडीहा गांव में बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ विभाग ने सर्जिकल स्ट्राइक की है। जेई रवि राजेश के नेतृत्व में 30 घरों के कनेक्शन काटे गए, जिससे गांव में खलबली मच गई। कार्रवाई के डर से लोगों ने मौके पर ही बिल चुकाए।

 
 

बजरडीहा गांव में बिजली विभाग की अचानक छापेमारी

30 बड़े बकायेदारों के बिजली कनेक्शन मौके पर कटे

कार्रवाई के दौरान 60 हजार रुपये की तत्काल वसूली

ओटीएस स्कीम के तहत 20 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण

जेई की दो टूक चेतावनी: बिना भुगतान नहीं मिलेगी बिजली

चंदौली जिले में स्थित तहसील नौगढ़ के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बजरडीहा गांव में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। लंबे समय से बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं पर विभाग का हंटर चला और देखते ही देखते 30 घरों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए। बिजली विभाग की इस अचानक हुई कार्रवाई से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। जिन घरों में लोग दोपहर के कार्यों में व्यस्त थे, वहां एकाएक अंधेरा छा गया और लोग विभागीय टीम के आगे गुहार लगाते नजर आए।

जेई की सख्ती: प्रधान की सिफारिश भी नहीं आई काम
कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे जेई (जूनियर इंजीनियर) रवि राजेश कुमार भारती पूरी तैयारी के साथ गांव पहुंचे थे। उनके पास बकायेदारों की पूरी सूची मौजूद थी। जैसे ही टीम ने खंभों से तार उतारने शुरू किए, ग्रामीणों में हलचल मच गई। इस दौरान ग्राम प्रधान ने भी अधिकारियों से नरमी बरतने और समय देने का अनुरोध किया, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि लंबे समय से दिए जा रहे नोटिसों को नजरअंदाज करने के बाद अब केवल कार्रवाई ही विकल्प बची है।

कार्रवाई का असर: मौके पर वसूली और ओटीएस रजिस्ट्रेशन
विभाग की सख्ती का असर भी तुरंत देखने को मिला। जैसे ही बिजली कटी, लोगों ने अपने पर्स खोल दिए। मौके पर ही करीब 60 हजार रुपये के बकाया बिल की वसूली की गई। इसके अलावा, विभाग द्वारा चलाए जा रहे ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) कैंप पर भी ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। करीब 20 लोगों ने तुरंत अपना पंजीकरण कराया ताकि वे भविष्य में ब्याज माफी का लाभ लेकर अपना बकाया चुका सकें। टीम ने इस दौरान बिजली मीटरों की भी गहन जांच की ताकि बिजली चोरी रोकी जा सके।

विभागीय चेतावनी: अब हर गांव में चलेगा अभियान
बिजली विभाग ने इस कार्रवाई के जरिए एक बड़ा संदेश दिया है। जेई रवि राजेश कुमार भारती ने साफ शब्दों में कहा कि 'बिल नहीं तो बिजली नहीं'। उन्होंने चेतावनी दी है कि बजरडीहा तो केवल शुरुआत है, अब तहसील के अन्य गांवों में भी इसी तरह का सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे कानूनी कार्रवाई और अंधेरे से बचने के लिए समय पर अपने बिलों का भुगतान करें। इस कार्रवाई के बाद से नौगढ़ क्षेत्र के अन्य बकायेदारों में भी हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*