पहले किसान की 20 बीघा पुआल फूँकी, फिर खेत में छोड़ा खौफनाक पत्र—"पत्नी और बेटे को खत्म कर देंगे"
नौगढ़ के बोझ गांव में दबंगों ने किसान संतोष यादव की 20 बीघा पुआल जलाकर राख कर दी। वारदात स्थल पर मिले एक धमकी भरे पत्र ने पूरे परिवार की रातों की नींद उड़ा दी है, जिसमें पत्नी और बच्चों की हत्या की चेतावनी दी गई है।
20 बीघा फसल की पुआल जलकर पूरी तरह राख
मौके पर मिला परिवार को खत्म करने वाला पत्र
हरियाबांध पुलिस चौकी में लिखित तहरीर और सबूत पेश
पीड़ित किसान परिवार खौफ और असुरक्षा के साये में
नौगढ़ पुलिस की रात्रि गश्त और सुरक्षा पर सवाल
चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित और संवेदनशील तहसील नौगढ़ में अपराधियों के हौसले आसमान छू रहे हैं। नौगढ़ थाना क्षेत्र के हरियाबांध निवासी किसान संतोष यादव के साथ हुई वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। शनिवार की रात अज्ञात तत्वों ने बोझ गांव स्थित संतोष के खेत में रखी लगभग 20 बीघा पुआल (पशुओं का चारा) को आग के हवाले कर दिया। जब सुबह ग्रामीण मौके पर पहुँचे, तो किसान की महीनों की मेहनत धुएं में तब्दील हो चुकी थी। लेकिन असली खौफ तब फैला जब घटनास्थल पर ही एक हाथ से लिखी धमकी भरी चिट्ठी मिली।

"अगला नंबर तुम्हारा और परिवार का"—चिट्ठी से मची दहशत
वारदात के बाद खेत में मिले पत्र की भाषा इतनी डरावनी है कि पीड़ित परिवार घर से बाहर निकलने में भी डर रहा है। पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि— “पत्नी, बेटा और तुम… सबका नंबर आएगा, सबको खत्म कर देंगे।” यह महज आगजनी की घटना नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश की ओर इशारा कर रही है। परिवार का कहना है कि अपराधियों ने उनके बच्चों और पत्नी को निशाना बनाने की बात कहकर उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया है।
पुलिस की रात्रि गश्त पर गंभीर सवाल
इस सनसनीखेज घटना के बाद से स्थानीय प्रशासन और पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदनशील नौगढ़ क्षेत्र होने के बावजूद पुलिस की रात्रि गश्त केवल कागजों तक सीमित रह गई है। अपराधियों में कानून का कोई भय नहीं रह गया है, तभी वे वारदात के बाद सबूत के तौर पर धमकी भरी चिट्ठी छोड़ने की हिम्मत जुटा पा रहे हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि समय रहते पुलिस ने गश्त बढ़ाई होती, तो शायद किसान की संपत्ति और सुरक्षा के साथ ऐसा खिलवाड़ न होता।
हरियाबांध पुलिस चौकी में शिकायत, जांच शुरू
पीड़ित किसान संतोष यादव ने हिम्मत जुटाकर हरियाबांध पुलिस चौकी में लिखित तहरीर दी है और वह धमकी भरा पत्र भी पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
मामले में थानाध्यक्ष का कहना है कि पत्र की लिखाई और आगजनी के पहलुओं को जोड़कर संदिग्धों से पूछताछ की जाएगी। वहीं, ग्रामीणों ने पुरजोर मांग की है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






