जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में इमर्शन रॉड बना काल, ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही 12 वर्षीय बच्ची की करंट से मौत

चंदौली के नौगढ़ में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। ननिहाल में रहकर पढ़ रही 12 साल की लकी की बाथरूम में इमर्शन रॉड से करंट लगने के कारण मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मचा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 
 

नौगढ़ में इमर्शन हीटर से लगा जोरदार करंट

12 वर्षीय छात्रा लकी की मौके पर मौत

सोनभद्र से ननिहाल आकर कर रही थी पढ़ाई

अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम

ठंड में पानी गर्म करना बना जानलेवा

 चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में बुधवार की सुबह एक ऐसी खबर आई जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए बाथरूम में पानी गर्म करने के लिए लगाया गया इमर्शन रॉड एक 12 वर्षीय मासूम के लिए काल बन गया। इस एक हादसे ने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां छीन लीं।

 Chandauli Naugarh news electric shock, Immersion rod accident Chandauli, Chandauli khabar girl death

ननिहाल में रहकर संवार रही थी भविष्य
मृतका लकी (12 वर्ष) मूल रूप से सोनभद्र जिले के घोरावल थाना क्षेत्र के रिज़ल गांव निवासी अखिलेश पांडे की पुत्री थी। उसके माता-पिता रोजगार के सिलसिले में मध्य प्रदेश में रहते हैं। लकी को बेहतर शिक्षा और भविष्य के लिए नौगढ़ स्थित उसके ननिहाल भेजा गया था। परिवार को उम्मीद थी कि वह पढ़-लिखकर नाम रोशन करेगी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।

बाथरूम में ऐसे घटा दर्दनाक हादसा
बुधवार की सुबह लकी स्कूल जाने की तैयारी के लिए नहाने गई थी। ठंड अधिक होने के कारण उसने पानी गर्म करने के लिए बाल्टी में इमर्शन हीटर (रॉड) चालू किया। इसी दौरान अचानक हीटर में करंट फैल गया और लकी उसकी चपेट में आ गई। बिजली के तेज झटके ने उसे संभलने का मौका भी नहीं दिया और वह मौके पर ही बेहोश हो गई।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित तो घर में मची चीख-पुकार
बाथरूम से काफी देर तक कोई हलचल न होने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। जब दरवाजा खोला गया तो लकी को बेसुध पड़ा देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। तत्काल बिजली काटकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ ले जाया गया। वहां मौजूद डॉ. सुनील सिंह ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही नाना राज नारायण पांडेय, नानी विमला देवी और मामा सत्येंद्र पांडेय का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने की सुरक्षा की अपील
घटना की सूचना मिलते ही नौगढ़ थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह करंट लगने का मामला है, फिर भी पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर बिजली के उपकरणों के इस्तेमाल में बरती जाने वाली सावधानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*