जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

घर में घुसकर मिस्त्री को मनबढ़ों ने लाठी-डंडों से पीटा, खेत में भागकर बचानी पड़ी जान

सेमरा कुसही मोड़ पर राजकीय इंटर कॉलेज में छात्रों का पुराना विवाद था। उसी रंजिश को लेकर मंगलवार को लगभग 40 लोग पिकअप और बाइक से एकजुट होकर गांव पहुंचे थे।
 

पिकअप और बाइक से बैठकर 40 की संख्या में आए थे लोग

कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

नौगढ़ में दिखा खुलेआम गुंडागर्दी का नजारा

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में मंगलवार को दिनदहाड़े गुंडागर्दी का नजारा देखने को मिला। राजकीय इंटर कॉलेज के पास छात्रों के बीच हुए पुराने विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि मनबढ़ युवकों ने एक मिस्त्री को घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग पिकअप और बाइक से गांव में आए और हमला कर चले गए, लेकिन पुलिस समय रहते मौके पर क्यों नहीं पहुंची, यह बड़ा सवाल है। 

marpeet case

बताया जा रहा है कि सेमरा कुसही मोड़ पर राजकीय इंटर कॉलेज में छात्रों का पुराना विवाद था। उसी रंजिश को लेकर मंगलवार को लगभग 40 लोग पिकअप और बाइक से एकजुट होकर गांव पहुंचे थे। वहां उन्होंने पहले निर्मल नमक मिस्त्री से गाली-गलौज किया और फिर अचानक घर में घुसकर ताबड़तोड़ लाठी-डंडों से हमला शुरू कर दिया। हमलावर इतने आक्रामक है कि चाहकर भी बीच-बचाव नहीं कर सके।

खून से लथपथ होकर गिर पड़ा मिस्त्री

हमलावरों के निशाने पर आए निर्मल उस समय घर में खाना बना रहे था। अचानक घर में घुसे युवकों ने लाठी-डंडों से सिर व शरीर पर लगातार वार किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 25–30 की संख्या में लोग थे। निर्मल गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। बताया जा रहा है कि हमले के दौरान जान बचाने के लिए वह खेत की ओर भागा, लेकिन हमलावर पीछा करते रहे और तब तक पीटते रहे जब तक वह बेसुध होकर नहीं गिर गया।

marpeet case

ग्रामीणों की भीड़, लेकिन हमलावर फरार

शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर भाग खड़े हुए। लोगों ने घायल को उठाकर तत्काल नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय पर इलाज न मिलता तो स्थिति और भयावह हो सकती थी।

पुलिस ने चार के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा

घटना की सूचना मिलते ही नौगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर नामजद चार हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दावा किया है कि सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानून के हवाले किया जाएगा।

ग्रामीणों का आक्रोश, कानून व्यवस्था पर सवाल

सेमरा कुसही और आसपास गांव के लोगों का कहना है कि दबंग किस्म के लोग पहले भी कई बार विवाद खड़ा कर चुके हैं, लेकिन इस बार घटना बेहद गंभीर है। दिनदहाड़े इतने बड़े पैमाने पर हमला करना कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*