नौगढ़ में ऑनलाइन हाजिरी फेल : 23 पंचायत सहायकों पर गिरी गाज, एक दिन का वेतन काटने का फरमान
नौगढ़ पंचायत सहायकों पर वेतन काटने की कार्रवाई
ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज न करने पर होगा एक्शन
फेस स्कैनिंग सिस्टम में अनुपस्थिति कर्मियों पर कार्रवाई
23 पंचायत सहायकों का वेतन कटने से हड़कंप
सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने मांगा है स्पष्टीकरण
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पंचायत विभाग ने बृहस्पतिवार को विकास खंड नौगढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज न करने पर 23 पंचायत सहायकों का एक दिन का वेतन काट दिया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत उपेंद्र साहनी ने अनुपस्थित सहायकों से तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।
सुबह 20 और शाम को केवल 2 सहायक मिले उपस्थित
शासनादेश के अनुसार अब पंचायत सहायकों को सुबह और सायंकाल दोनों समय फेस स्कैनिंग सिस्टम से उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य किया गया है। लेकिन आज की जांच में स्थिति बेहद खराब पाई गई। विकास खंड नौगढ़ के 43 ग्राम पंचायतों में सुबह सिर्फ 20 पंचायत सहायकों ने उपस्थिति दर्ज की,सायंकाल में मात्र 2 ही सहायकों ने उपस्थिति लगाई और 23 पंचायत सहायक पूरे दिन अनुपस्थित मिले। गायब 23 सहायकों का ₹200 का एक दिन का वेतन काटा गया, जिससे पूरे ब्लॉक के पंचायत सहायकों में हड़कंप मच गया है।
पंचायत सचिवालयों की हालत खराब, कंप्यूटर-लैपटॉप प्रधानों के घरों में
नौगढ़ क्षेत्र की अधिकांश पंचायत भवन अधूरे, जर्जर या बंद पड़े हैं, कंप्यूटर, फर्नीचर, इनवर्टर, प्रिंटर और अन्य सरकारी सामान प्रधानों के घर पर रखे हुए हैं, कई स्थानों पर बिजली की व्यवस्था भी नहीं है। कार्यस्थल अव्यवस्थित होने के कारण पंचायत सहायक नियमित उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि भवन की स्थिति चाहे जो हो, ऑनलाइन उपस्थिति में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जानिए कौन कौन पंचायत सहायक रहे अनुपस्थित
- अमदहां चरनपुर – लक्ष्मी
- बैरगाढ़ – फूलन यादव
- बरवाडीह – विवेक कुमार
- बरबसपुर – शिवकुमार सोनी
- भैसोड़ा – आसमा बानो
- विशेषरपुर – मनीषा कुमारी
- बोदालपुर – ममता
- चिकनी – बबुंदर यादव
- देवदत्तपुर – कुमारी सत्यभामा
- देउरा – जयदीप
- जयमोहनी पोस्ता – अखिलेश
- मलेवर – कुमारी पूजा
- मगरही – कुमारी सुमन
- मरवटिया – गोविंद
- सेमरा कुसही – ज्योति
- ठटवा – दीपक
- सेमर साधोपुर – अशोक कुमार
- देवरी कला – राजकुमार यादव
- चुप्पेपुर – रंजना
- जरहर – रंजना
- जनकपुर – शिवांगी राव
- रिठिया – श्वेता टंडन
- पिपराही – विकास यादव
एडीओ पंचायत ने थमाया नोटिस
सहायक विकास अधिकारी पंचायत उपेंद्र साहनी ने कहा कि ऑनलाइन फेस स्कैन उपस्थिति अनिवार्य है। 23 अनुपस्थित पंचायत सहायकों से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उचित जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






